Posts

Showing posts from May, 2022

*अपने सुरक्षा कैसे करे आपदा व दुर्घटना के समय शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण**तीन दिवसिय प्रशिक्षण में पाटन ब्लाक के 57 संकुल समन्वयक शामिल हुए**संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दी जानकारी*

Image
फोटो  *अपने सुरक्षा कैसे करे आपदा व दुर्घटना के समय शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण* *तीन दिवसिय प्रशिक्षण में पाटन ब्लाक के 57 संकुल समन्वयक शामिल हुए* *संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दी जानकारी* सेलुद***मुख्यमंत्री शाला एवं व्यक्तिगत सुरक्षा तथा विभिन्न अपराधों  सहित बाल अपराध व रोकथाम हेतु बच्चों को पर्याप्त जानकारी प्रदान करने संबंधी शासन की मंशा अनुरूप विकास खंड पाटन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ श्री खिलावन चोपड़िया बीआरसी पाटन मास्टर ट्रेनर श्री मोहित कुमार शर्मा की उपस्थिति में किया गया जिसमें 57 संकुल  समन्वयक  साथ प्रत्येक संकुल से एक-एक टीचर को प्रशिक्षित किया गया जो संकुल स्तर पर प्राथमिक व माध्यमिक स्तर था हाई/हायर सेकेंडरी स्तर के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में डाइट से प्रशिक्षण के अवलोकन हेतु श्रीमती वंदना से उपस्थित रहे ।मास्टर श्री मोहित कुमार शर्मा ने संरचनात्मक बगैर संरचनात्मक जोखिमों आपदा  , भूकंप, बाढ़ ,सड़क दुर्घटना, अग्नि सुरक्षा ,संपदा ,डेंगू ,वायरल बुखार आदि के कारण प्रभाव एवं बचाव की जानकारी दी ,साथ ही शर्मा ज

*शिक्षकों को मिल रहा है मुख्यमंत्री शाला एवम व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण* *आपदा के समय क्या और कौन कौन से उपाय कर सकते है इसकी जानकारी दी गई* *बी आर सी भवन पाटन में लग रहा है तीन दिवसिय प्रशिक्षण* *यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

Image
फोटो    *शिक्षकों को मिल रहा है मुख्यमंत्री शाला एवम व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण*   *आपदा के समय क्या और कौन कौन से उपाय कर सकते है इसकी जानकारी दी गई*  *बी आर सी भवन पाटन में लग रहा है तीन दिवसिय प्रशिक्षण*  *यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया* सेलुद**प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास पाटन में  द्वारा शालेय  शिक्षा के महत्वपूर्ण घटक मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग द्वारा पाटन विकासखंड में दिनांक 26 मार्च 2022 से 28 मार्च 2022 का प्रथम दिवस का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदन से हुआ। विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री खिलावन राम चौघड़िया सर ने प्रशिक्षण के आयोजन के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है जिसका विकास  समग्र विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। डाइट से प्रशिक्षण के अवलोकन हेतु श्रीमती वंदना सिंह एवं श्रीमती अंजना मुर्रेकर उपस्थित थी। श्रीमती सिंह ने सुरक्षा को रेखांकित करते हु

बच्चों के सुपोषण के लिए सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है बच्चों के सुपोषण के लिए आँगनबाडी में मिल रहे रेडी टु ईट पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा

Image
फोटो  बच्चों के सुपोषण के लिए सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है  बच्चों के सुपोषण के लिए आँगनबाडी में मिल रहे रेडी टु ईट  पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा  सेलुद**आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में आज रेडी टू ईट  वितरण किया गया । जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा कि बच्चों के उचित पोषण के लिए सरकार विभिन्न कदम उठा रही है ।बच्चों को सुपोषित करने की पहल सरकार द्वारा कर रही है । आँगन बाडी के बच्चों को रेडी टु इट सभी बच्चों व पालको को प्रदान किया जा रहा है इस अवसर पर पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेंद्र बंछोर पूर्व उपसरपंच तारेंद बंछोर मुना साहू उर्मिला साहू इंद्ररानी साहू सीता ठाकुर खुशबू मारकंडे रोमन साहू

*ग्रामीण कांग्रेस सेलुद द्वारा आज शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया**आज ही के दिन शहीद हुए थे झीरम घाटी में कांग्रेसी*

Image
फोटो  *झीरम घाटी में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दिया* *ग्रामीण कांग्रेस सेलुद द्वारा आज शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया* *आज ही के दिन शहीद हुए थे झीरम घाटी में कांग्रेसी* *झीरम घाटी मे शहीद हुए  वीर शहीदों  को ग्रामीण कांग्रेस सेलुद द्वारा आज  विनम्र श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  25 मई को ग्राम सेलुद में किया गया । आज ही के दिन  छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस के नेता गण व जवान शहीद हुए  थे । आज ग्रामीण कांग्रेस सेलुद द्वारा भावपुर्ण  श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष जवाहर वर्मा जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे पुर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा बल्लु राय अजयसिंह राजपुत हेमंत कपुर मिडिया प्रभारी त्रिभुवन यदु मनोज देवाँगन झम्मन यदु कीर्तन देवाँगन शुभम् साहु खोमेश देवाँगन ईशु साहु अविनाश मिश्रा उपस्थित थे* ।     

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

Image
फोटो  संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी  युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल   सेलुद***कहते हैं अगर आप किसी काम को दिल से करना चाहो तो रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं। इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और लोगों की मदद करते रहना यह बतलाता है कि आपके अंदर इंसानियत कूट-कूट कर भरी है। कोई समाग्री कितनी छोटी है बड़ी है यह मायने नहीं रखती है बल्कि उपयोग करने वाले की उपयोगिता से उनका महत्व बढ़ जाता है ।ग्राम सेलुद के युवा कांग्रेस के साथियों ने ऐसे ही दर्द को दुर करने की नई पहल शुरु की है और अपने आसपास जरुरतमंद लोगों को अपनी ओर से या शासन की मदद से सहयोग करने की अभिनव पहल शुरु किया है । इसी के तहत 22 मई को पटेल चौक सेलुद निवासी दीपक यादव की पुत्री राधिका यादव जो पचास प्रतिशत दिव्यांग है उनको समाज कल्याण विभाग व युवक कांग्रेस सेलुद  के प्रयास से व्हील चेयर दिया गया ।व्हील चेयर मिलने से राधिका यादव को आने जाने में सुविधा होगी । और आज दुर्घटना में दिव्यांग भाठापारा सेलुद निवासी संदीप वर्मा को छड़ी देकर उनके चलने में मदद को बढा

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मददराधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

Image
फोटो  संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी  युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल   सेलुद***कहते हैं अगर आप किसी काम को दिल से करना चाहो तो रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं। इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और लोगों की मदद करते रहना यह बतलाता है कि आपके अंदर इंसानियत कूट-कूट कर भरी है। कोई समाग्री कितनी छोटी है बड़ी है यह मायने नहीं रखती है बल्कि उपयोग करने वाले की उपयोगिता से उनका महत्व बढ़ जाता है ।ग्राम सेलुद के युवा कांग्रेस के साथियों ने ऐसे ही दर्द को दुर करने की नई पहल शुरु की है और अपने आसपास जरुरतमंद लोगों को अपनी ओर से या शासन की मदद से सहयोग करने की अभिनव पहल शुरु किया है । इसी के तहत 22 मई को पटेल चौक सेलुद निवासी दीपक यादव की पुत्री राधिका यादव जो पचास प्रतिशत दिव्यांग है उनको समाज कल्याण विभाग व युवक कांग्रेस सेलुद  के प्रयास से व्हील चेयर दिया गया ।व्हील चेयर मिलने से राधिका यादव को आने जाने में सुविधा होगी । और आज दुर्घटना में दिव्यांग भाठापारा सेलुद निवासी संदीप वर्मा को छड़ी देकर उनके चलने में मदद को बढा

ऊंट के मुंह में जीरा जैसे है डीजल पेट्रोल का दाम कम करना**दाम बढाकर दाम करने से किसी को कोई राहत नहीं मिलेगा**80 रुपये के पेट्रोल को 60 दिनों में 112 रुपये बढाकर नौ रुपये कम करना**2014 मोदी सरकार के पहले यह पेट्रोल लगभग 70 रुपये थी अब 111 रुपये है साथियों मंहगाई कम हुई**पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा*

Image
फोटो  *ऊंट के मुंह में जीरा जैसे है डीजल पेट्रोल का दाम कम करना* *दाम बढाकर दाम करने से किसी को कोई राहत नहीं मिलेगा* *80 रुपये के पेट्रोल को 60 दिनों में 112 रुपये बढाकर नौ रुपये कम करना* *2014 मोदी सरकार के पहले यह पेट्रोल लगभग 70 रुपये थी अब 111 रुपये है साथियों मंहगाई कम हुई* *पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा* सेलुद** पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा कि  केन्द्र सरकार को ग्रामीणों से कोई लेना देना नहीं है ग्रामीण महंगाई के प्रचंड से भुखे मरने की स्थिति में पहुँच चुके है लेकिन केन्द्र में बैठी मोदी सरकार सिर्फ मंहगाई बढाकर आकडे बाजी में उलझाकर पेट्रोल डीजल कम करने का राग अलाप रही है ।जबसे  मोदी सरकार 2014 से केन्द्र में बैठी है ।तब पेट्रोल 70 रुपये डीजल 60 रुपये व रसोई गैस 370 रुपये थी । विपक्ष में बैठे रहना पर मंहगाई डायन कहकर गाना गाने वाले और सायकिल पर मंहगाई का बोर्ड लगाकर घुमने वाले नेता बीते आठ सालो में मंहगाई को प्रचंड स्तर पर ले जाने में महत्ती भुमिका निभा रहे है ।अब अपने ही सरकार के खिलाफ मंहगाई के बारे में बोलना चाहिए क्योंकि मंहगाई आम आदमी के जीवन से ज

*कृषि पुर्व तैयारी के लिए यह राशि किसानों को आर्थिक मदद करने में महत्वपूर्ण भुमिका निभायेगी**मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान ,कृषि भूमिहीन मजदूर , और गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण किया* *राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसान और कृषि मजदूर हुए लाभान्वित* *पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा*

Image
फोटो  *कृषि पुर्व तैयारी के लिए यह राशि किसानों को आर्थिक मदद करने में महत्वपूर्ण भुमिका निभायेगी* *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान ,कृषि भूमिहीन मजदूर , और गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण किया*  *राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसान और कृषि मजदूर हुए लाभान्वित*     *पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा*   सेलुद*** पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा कि   पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मिल रही है । यह राशि मिलने से किसानों को कृषि के लिए तैयारी करने में आर्थिक रुप से मदद मिलेगी क्योंकि आगामी खरीफ फसल का समय आने वाला है और उसके लिए खेत को तैयार करने व जुताई में इस राशि का उपयोग कर किसान खुशहाल हो सकते है ।        मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में अंतरण किया। 

*21 व 22 मई को दो दिवसिय विराट संत समागम का आयोजन*

Image
फोटो  *कल से सेलुद में गुंजेगी कबीर की वाणी प्रदेश भर के कबीर प्रेमी जुटेगे* *कबीर आश्रम सेलुद में दो दिवसिय विराट संत समागम समारोह* *21 व 22 मई को दो दिवसिय विराट संत समागम का आयोजन* सेलुद***कबीर आश्रम मानव सेवा ट्रस्ट संस्थान सेलुद कृ तत्वाधान में 21 व 22 मई को दो दिवसिय विराट संत समागम समारोह का आयोजन होगा ।आश्रम के छोटे महंत परमेश्वर दास साहेब ने बताया कि प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी आश्रम में साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृतदास साहेब के पावन सानिध्य में  दो दिवसिय संत समागम समारोह का आयोजन किया गया है । इसमें मेरठ से भुषण साहेब  लिमतरा आश्रम से पंचमदास शास्त्री कबीर आश्रम नवागांव से  राधेश्याम शास्त्री अरसनारा  आश्रम से श्रीराम साहेब भिलाई से ओजस्वी वक्ता अन्तराम साहेब का आगमन होना है ।इस आयोजन में प्रथम दिवस गुरु महिमा पाठ भोजन प्रसाद ध्वजारोहण समाधिपुजन महापुरुषों का स्वागत व सत्संग प्रारम्भ द्वितीय सत्र में भजन प्रवचन संध्या पाठ भोजन प्रसाद संगीत कलाकारो द्वारा भजन कार्यक्रम होगा वही द्वितीय दिवस संत महापुरुषों का भजन संत्संग प्रवचन भक्तों से भेंट बंदगी सात्विक महायज्ञ

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ग्राम से प्रदेश में आयेंगी जल क्रांति।* *यूनिसेफ भारत के वाश प्रमुख निकोलस ऑब्स्बेर्ट ने ग्राम देवादा के प्रवास के दौरान कही यह बात।*

Image
*स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ग्राम से प्रदेश में आयेंगी जल क्रांति।* *यूनिसेफ भारत के वाश प्रमुख निकोलस ऑब्स्बेर्ट ने ग्राम देवादा के प्रवास के दौरान कही यह बात।* जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा ग्राम देवादा में की गई जल सभा आयोजित। इस जल सभा के आयोजन में यूनिसेफ  वाश के भारत प्रमुख निकोलस ऑब्स्बर्ट के देवादा आगमन पर ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया। गांव की सरपंच उर्वशी वर्मा समेत उनके जलबहिनियों के समूह ने ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो से अवगत कराने के साथ ही जल संरक्षण व शुद्व पेयजल की उपयोगिता व आपूर्ति के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों के उत्साह को देखकर वे अभिभूत होकर उनके बीच गए व उनका स्वागत किया। कांकेर से आई हुई जलबहिनियों ने देवादा के ग्रामीणों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन के तहत प्राप्त जल परीक्षण किट के द्वारा जल की गुणवत्ता जांच कर अशुद्ध पेयजल के नुकसान की जानकारी दी। यूनिसेफ वाश के भारत प्रमुख श्री निकोलस ऑब्सबर्ट ने ग्राम देवादा के ग्रामीणों व जलबहिनीयों से मिलकर कहा, फ्रीडम फाइटर की भूमि में आना मेरा सौभाग्य ह

*भाजपाइपो को देश में बढ़ती महंगाई पर भी जेल भरो आंदोलन करना चाहिए* *मुद्दाविहिन भाजपाइपो का जेल भरो आंदोलन असफल रहा* *बढ़ती मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ भाजपा को जेल भरो आंदोलन करना चाहिए*

Image
फोटो  *भाजपाइपो को देश में बढ़ती  महंगाई पर भी जेल भरो आंदोलन करना चाहिए*  *मुद्दाविहिन भाजपाइपो का जेल भरो आंदोलन असफल रहा*   *बढ़ती मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ भाजपा को जेल भरो आंदोलन करना चाहिए* *पाटन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा ने कहा* सेलुद। जनहित के मुद्दों से दूर भाजपा छत्तीसगढ़ में जहां मुद्दा विहीन हो गई है वहीं आंदोलन शब्द को भी मजाक बनाते सभा स्थल में भाजपा पदाधिकारी ही उपस्थित नहीं हुए ।आम ग्रामीण तो कोसो दुर रहे । भाजपा को गैसा सिलेंडर सहित अन्य वस्तुओं के बढते दामो पर केन्द्र सरकार के विरुद्ध जेल भरो आंदोलन चलाने की जरुरत है ।भाजपा  मुद्दाविहिन होने के कारण ऐसे मुद्दों पर जेल भरो आंदोलन कर रही है जिसका कोई तुक नहीं है ।  भाजपाइयों की नौटंकी से साफ हो गया की भाजपा को जनहित से कोई सरोकार नहीं है। लोकसभा पाटन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा  ने कहा कि भाजपा को आंदोलन और संघर्ष शब्द की परिभाषा ही नहीं मालूम इसीलिए अपने ही सरकार के जारी आदेश और बेतुके मुद्दों पर नौटंकी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने धरना प्रदर्शन के नाम पर राजनीति करने

*मोदी सरकार की नीतियों के कारण उज्जवला योजना भी फेल* : *खिलेश मारकंडे**स्वयं के द्वारा बनाये योजना को फेल करने में तुले है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी**दाम बढ़ने से गृहिणी अब लड़की छेना से खाना बनाने मजबुर हो रहे है**सेलूद*: *मोदी सरकार के नीतियों के कारण उज्वला योजना भी फेल साबित हो रही है जनपद

Image
*मोदी सरकार की नीतियों के कारण उज्जवला योजना भी फेल* : *खिलेश मारकंडे* *स्वयं के द्वारा बनाये योजना को फेल करने में तुले है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी* *दाम बढ़ने से गृहिणी अब लड़की छेना से खाना बनाने मजबुर हो रहे है* *सेलूद*: *मोदी सरकार के नीतियों के कारण उज्वला योजना भी फेल साबित हो रही है जनपद सदस्य पाटन खिलेश मारकंडे ने कहा कि मोदी सरकार के राज में देश में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की योजनाएं तो बंद ही कर दी गई मोदी सरकार द्वारा खुद शुरू की गई और देश भर में वाह वाही बटोरने वाली  उज्जवला योजना भी दम तोड़ चुकी है भाजपा ने उज्जवला योजना का देश भर की महिलाओं को खूब सब्जबाग दिखाया था महिलाओं को मुक्त कनेक्शन के बाद सिलेंडर को रिफलिंग का भी वायदा किया था प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं से वायदा किया था कि उन्हें अब चूल्हे की धुएं से छुटकारा मिलेगा महिलाओं को मुक्ता गैस वायदा कर भाजपा ने वोट भी हासिल किया लेकिन चुनाव जितनी दूसरी बार सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार अपने वायदे भूल गई आज उज्जवला योजना की हितग्राही अधिसंख्याक महिलाएं महंगा सिलेंडर भरवाने की स्थिति में नहीं है* *आंकड

*ग्राम सेलुद निवासी सेवामयी श्रीमती गिरजा ठाकुर को मिला सम्मान* *आदर्श क्लब के साथियों ने उसके सेवा भाव काम को देखकर दिया की पेड मोबाइल* *गिरजा को मोबाइल मिलने से ग्रामीणों को होगी सुविधा*

Image
फोटो  *ग्राम सेलुद निवासी सेवामयी श्रीमती गिरजा ठाकुर को  मिला सम्मान*  *आदर्श क्लब के साथियों ने उसके सेवा भाव काम को देखकर दिया की पेड मोबाइल*  *गिरजा को मोबाइल मिलने से ग्रामीणों को होगी सुविधा*  सेलुद** *आदर्श क्लब बाजार चौक के सदस्यों द्वारा ग्राम सेलुद में सेवा के कार्य करने वाली श्रीमती गिरजा ठाकुर को की पेड मोबाइल देकर सम्मान किया गया ।गाँव के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति के साथ साथ सेवा कार्यों में निस्वार्थ सहयोग करने को देखकर आदर्श क्लब के साथियों ने उसके सेवा के काम में और  सहयोग मिले इस बात को दृष्टिगत रखते हुए उसे की पेड मोबाइल देने का कार्य किया है ।सार्वजनिक कार्यक्रमों में खाना बनाने से लेकर डिलवरी के समय माताओं के सेवा करने में तत्पर रहने वाली गिरजा ठाकुर वास्तविक में सम्मान की हकदार है । मोबाइल नहीं होने से उसे सेवा के कार्य के लिए ग्रामीणों को ढुढना पड़ता था ।और बहुत से गाँव वालो के साथ सम्पर्क नहीं हो पाता था  ।अब की पेड मोबाइल मिलने से लोगों के मोबाइल के माध्यम से उस तक पहुँचने में सुविधा होगी । गर्भवती महिलाओं की डिलवरी  के समय उनकी मदद से डिलवरी क

*वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से जमीन में जीवाणु पर्याप्त मात्रा में बने रहता है यह मिट्टी को सुरक्षित रखता है - जवाहर वर्मा**किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया स्थानीय जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों को**सेवा सहकारी समिति सेलुद में आज किसान चौपाल का आयोजन*

Image
फोटो  *वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से जमीन में जीवाणु पर्याप्त मात्रा में बने रहता है यह मिट्टी को सुरक्षित रखता है - जवाहर वर्मा* *किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया स्थानीय  जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों को* *सेवा सहकारी समिति सेलुद में आज किसान चौपाल का आयोजन*  सेलुद*** सेवा सहकारी समिति मर्यादित सेलुद में खरीफ वर्ष 2022 अंतर्गत किसान चौपाल का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री जवाहर वर्मा  ने कहा कि  किसानों को जैविक खाद के उपयोगिता लाभ व किसानो के शंका समस्या का समाधान कर अन्य लोन सब्जी गोपालन कुकुट पालन ऋण सम्बन्धी  सरकारी योजनाओं की जानकारी व  लाभ तथा उन्नत कृषि जैविक खेती द्वि फसलीय लेने की अपील किया गया ।साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के बारे कहा कि  वर्मी कम्पोस्ट एक अच्छी किस्म की खाद है तथा साधारण कम्पोस्ट या गोबर की खाद से ज्यादा लाभदायक साबित होगा वर्मी कम्पोस्ट को भूमि में बिखेरने से भूमि भुरभुरी एवं उपजाऊ बनती है। इससे पौधों की जड़ों के लिये उचित वातावरण बनता है। जिससे उनका अच्छा विकास हो

*ग्राम सेलुद में अधुरे 400 मीटर सड़क को ठेकेदार द्वारा धीमी गति से करने व जान बुझकर मुख्यमंत्री की छवि धुमिल करने की बात कहकर स्थानीय निवासियों ने एस डी एम पाटन के नाम ज्ञापन सौपा*

Image
पाटन विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम सेलुद में बाजार चौक सेलुद से गांधी चौक सेलुद तक लगभग चार सौ मीटर सड़क निर्माण कार्य मुआवजा राशि के वितरण के विलंब के  कारण नहीं बन पाया था । मुआवजा राशि वितरण होने के कई महीनों बाद उस सड़क का निर्माण कार्य अमर इंफ्रा दुर्ग के ठेकेदार द्वारा 29 फरवरी 2022 से शुरु किया गया है।लेकिन लगभग इन दो माह में सिर्फ सड़क की खुदाई के साथ आधे अधुरे नाली व पुल पुलिया का निर्माण किया गया है ।ठेकेदार के धीमी गति से निर्माण  कार्य करने के कारण राहगीर के साथ स्थानीय निवासियों के नल कनेक्शन टुटने व घर के अंदर गाड़ी नहीं जाने से घर के  बाहर गाड़ी रखने के कारण बहुत परेशान है । स्थानीय जनप्रतिनिधियो व सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा भी बार बार निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कहने के बाद भी अब निर्माण कार्य आधा अधुरा व राहगीर को परेशान करने वाला है ।इन सब बातों को देखकर लगता है कि ठेकेदार द्वारा जानबुझकर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कार्य कर मुख्यमंत्री के छवि को  धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।इसलिए इस ठेकेदार पर शीघ्र कार्यवाही कर निर्माण कार्य