*शिक्षकों को मिल रहा है मुख्यमंत्री शाला एवम व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण* *आपदा के समय क्या और कौन कौन से उपाय कर सकते है इसकी जानकारी दी गई* *बी आर सी भवन पाटन में लग रहा है तीन दिवसिय प्रशिक्षण* *यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

फोटो 

  *शिक्षकों को मिल रहा है मुख्यमंत्री शाला एवम व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण*

  *आपदा के समय क्या और कौन कौन से उपाय कर सकते है इसकी जानकारी दी गई*

 *बी आर सी भवन पाटन में लग रहा है तीन दिवसिय प्रशिक्षण*

 *यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

सेलुद**प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास पाटन में  द्वारा शालेय  शिक्षा के महत्वपूर्ण घटक मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग द्वारा पाटन विकासखंड में दिनांक 26 मार्च 2022 से 28 मार्च 2022 का प्रथम दिवस का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदन से हुआ। विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री खिलावन राम चौघड़िया सर ने प्रशिक्षण के आयोजन के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है जिसका विकास  समग्र विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। डाइट से प्रशिक्षण के अवलोकन हेतु श्रीमती वंदना सिंह एवं श्रीमती अंजना मुर्रेकर उपस्थित थी। श्रीमती सिंह ने सुरक्षा को रेखांकित करते हुए कि मनुष्य एक सनजिक प्राणी है कियोकि समाज  उसे सुरक्षा मिलती है और सुरक्षित होने का एहसास उसके विकास की गति है। इसी प्रकार शा  ला सुरक्षा योजना शाला में अध्ययनरत सभी स्तर के विद्यार्थियों के विकास के लिए आवश्यक है ।इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर श्री मोहित शर्मा ने मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना की आवश्यकता से अपनी बात का प्रारंभ किया आपदा प्रबंधन एवं जोखिम प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की है ।आपदा एक  आकस्मिक दुर्घटना है जैसे बाढ़ भूकंप ,बादल फटना, सर्प दंश,सड़क दुर्घटना ,आग लगना, तूफान आंधी आदि पर इनसे बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाना पूर्व अनुमान के अनुसार कारगर उपाय करना जोखिम प्रबंधन है। उन्होंने भूकंप के दौरान नेपाल और गुजरात के भुज की घटना का तुलनात्मक जोखिम प्रबंधन पर चर्चा की । श्री शर्मा जी द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अचेतन अवस्था प्रारंभिक उपचार का प्रदर्शन कर बताया गया, कि हम उपलब्ध संसाधनों के द्वारा कैसे सहायता कर सकते हैं, बेहोश व्यक्ति की सर्वप्रथम अवलोकन कर देखना है कि उसकी स्थिति क्या है उसे खुला व छायादार स्थान पर ले जाने के पूर्व उसकी नब्ज, स्वास और दिल की धड़कन की जांच करना आवश्यक है। शरीर पर चोट को देखना और उसके बाद उसे प्राथमिक उपचार जसपाल ले जाने की पूर्व दे सकते हैं उसे करना है ।शर्मा सर ने घायल व्यक्ति के विभिन्न अवस्थाओं यथा पैर में चोट, लगने ,खून बहने ,दोनों पैर में चोट लगने घुटने क्षतिग्रस्त होने पर  कमर में चोट लगने पर किस प्रकार सावधानी रखने की सहायता कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों के माध्यम से कराया जो बहुत ही महत्वपूर्ण ज्ञान वर्धन प्रदर्शनरहा। हम किस प्रकार से व्हीलचेयर ना होने पर अपने हाथों के प्रयोग से किसी को बेहतर तरीके से समझा सकते हैं  इस स्थिति का बेहतर प्रदर्शन किया। आग लगने पर धुँवा भरबे के फलस्वरूप कैसे सहायता किया जा सकता है ,इस ओर भी व्यापक चर्चा किया गया । शाला विकास योजना में  इस वर्ष से इसे प्राथमिकता के साथ किये जाने पर विस्तार से बताया गया ।प्रशिक्षण में संकुल समन्वयक ललित बीजोरा, जैनेन्द्र गंजीर,सुशील सूर्यवंशी, खिलेश वर्मा,मधुसूदन नवेंद्र,महेन्द्र वर्मा,कौशलेंद्र भारद्वाज,मिश्रीलाल सोनवानी, बद्री प्रसाद ,रोहित वर्मा ,वेद नारायण चंद्राकर कौशल टिकरिहा, ओमप्रकाश वर्मा,सालिक ठाकुर, मुकेश साहू,मुकेश साहू धरम यादव,भारत साहू,शिक्षक गण में महेन्द्र वर्मा,गोपेन्द्र साहू,बुधराम ठाकुर,जमुना मंडावी, साहू,ताला राम,घनश्याम नेताम,सी आर ठाकुर,दीपिका ठाकुर, नीलम गोस्वामी  57 संकुल से समस्त संकुल समन्वयक एवम प्रत्येक संकुल के एक एक  टीचर बी आर सी सी खिलावन चोपड़िया,मास्टर ट्रेनर्स मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)