ऊंट के मुंह में जीरा जैसे है डीजल पेट्रोल का दाम कम करना**दाम बढाकर दाम करने से किसी को कोई राहत नहीं मिलेगा**80 रुपये के पेट्रोल को 60 दिनों में 112 रुपये बढाकर नौ रुपये कम करना**2014 मोदी सरकार के पहले यह पेट्रोल लगभग 70 रुपये थी अब 111 रुपये है साथियों मंहगाई कम हुई**पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा*

फोटो 

*ऊंट के मुंह में जीरा जैसे है डीजल पेट्रोल का दाम कम करना*

*दाम बढाकर दाम करने से किसी को कोई राहत नहीं मिलेगा*

*80 रुपये के पेट्रोल को 60 दिनों में 112 रुपये बढाकर नौ रुपये कम करना*

*2014 मोदी सरकार के पहले यह पेट्रोल लगभग 70 रुपये थी अब 111 रुपये है साथियों मंहगाई कम हुई*

*पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा*
सेलुद** पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा कि 
केन्द्र सरकार को ग्रामीणों से कोई लेना देना नहीं है ग्रामीण महंगाई के प्रचंड से भुखे मरने की स्थिति में पहुँच चुके है लेकिन केन्द्र में बैठी मोदी सरकार सिर्फ मंहगाई बढाकर आकडे बाजी में उलझाकर पेट्रोल डीजल कम करने का राग अलाप रही है ।जबसे  मोदी सरकार 2014 से केन्द्र में बैठी है ।तब पेट्रोल 70 रुपये डीजल 60 रुपये व रसोई गैस 370 रुपये थी । विपक्ष में बैठे रहना पर मंहगाई डायन कहकर गाना गाने वाले और सायकिल पर मंहगाई का बोर्ड लगाकर घुमने वाले नेता बीते आठ सालो में मंहगाई को प्रचंड स्तर पर ले जाने में महत्ती भुमिका निभा रहे है ।अब अपने ही सरकार के खिलाफ मंहगाई के बारे में बोलना चाहिए क्योंकि मंहगाई आम आदमी के जीवन से जुड़ा हुआ है ।

तब से लगातार पेट्रोल डीजल मिट्टी तेल रसोई गैस के दाम आसमान छुने लगे है जो पेट्रोल लगभग 80 रुपये के आसपास थी उसको उत्तरप्रदेश में सरकार बनते है प्रतिदिन एक दो रुपये व पैसो में बढ़ा शुरु कर दिया और अब उसे लगभग 111 रुपये तक ले आई अब उसमे 31 रुपये बढ़ाने के बाद सिर्फ नौ रुपये कम करने से से किसी भी उपभोक्ता को बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं किया जा सकता है। लेकिन भक्तगण इसमें भी महिमा मंडन करने से नहीं चुक रहे है ।क्योंकि सत्य स्वीकार नहीं है जैसे बोल दे वैसे ही राग अलापना है ।सिलेंडर के दाम भी लगभग 600 से लगभग  1000 रुपये करने के बाद मुल दाम कमी नहीं करते हुए 200 रुपये सब्सिडी देने से कोई अंतर नहीं पढ़ने वाला है खरीदी के समय 1000 रुपये ही उपभोक्ता के जेब से खर्च होना है ।सब्सिडी कब आयेगी यह निश्चित भी नहीं रहता है इसलिए उपभोक्ताओ गैस सिलेंडर कि सब्सिडी से लाभ बाद में मिलेगा जेब से पहले 1000 रुपये ढीला करना पड़ेगा  ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)