*वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से जमीन में जीवाणु पर्याप्त मात्रा में बने रहता है यह मिट्टी को सुरक्षित रखता है - जवाहर वर्मा**किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया स्थानीय जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों को**सेवा सहकारी समिति सेलुद में आज किसान चौपाल का आयोजन*

फोटो 

*वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से जमीन में जीवाणु पर्याप्त मात्रा में बने रहता है यह मिट्टी को सुरक्षित रखता है - जवाहर वर्मा*

*किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया स्थानीय  जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों को*

*सेवा सहकारी समिति सेलुद में आज किसान चौपाल का आयोजन* 


सेलुद*** सेवा सहकारी समिति मर्यादित सेलुद में खरीफ वर्ष 2022 अंतर्गत किसान चौपाल का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री जवाहर वर्मा  ने कहा कि  किसानों को जैविक खाद के उपयोगिता लाभ व किसानो के शंका समस्या का समाधान कर अन्य लोन सब्जी गोपालन कुकुट पालन ऋण सम्बन्धी  सरकारी योजनाओं की जानकारी व  लाभ तथा उन्नत कृषि जैविक खेती द्वि फसलीय लेने की अपील किया गया ।साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के बारे कहा कि 
वर्मी कम्पोस्ट एक अच्छी किस्म की खाद है तथा साधारण कम्पोस्ट या गोबर की खाद से ज्यादा लाभदायक साबित होगा वर्मी कम्पोस्ट को भूमि में बिखेरने से भूमि भुरभुरी एवं उपजाऊ बनती है। इससे पौधों की जड़ों के लिये उचित वातावरण बनता है। जिससे उनका अच्छा विकास होता है।
 भूमि एक जैविक माध्यम है तथा इसमें अनेक जीवाणु होते हैं जो इसको जीवन्त बनाए रखते हैं इन जीवाणुओं को भोजन के रूप में कार्बन की आवश्यकता होती है। वर्मी कम्पोस्ट मृदा से कार्बनिक पदार्थों की वृद्धि करता है तथा भूमि में जैविक क्रियाओं को निरन्तरता प्रदान करता है।
वर्मी कम्पोस्ट में आवश्यक पोषक तत्व प्रचुर व सन्तुलित मात्रा में होते हैं। जिससे उसमें पोषक तत्व व जल संरक्षण की क्षमता बढ़ जाती है व हवा का आवागमन भी मिट्टी में ठीक रहता है। वर्मी कम्पोस्ट क्योंकि कूड़ा-करकट, गोबर व फसल अवशेषों से तैयार किया जाता है अतः गन्दगी में कमी करता है तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखता है।
वर्मी कम्पोस्ट टिकाऊ खेती के लिये बहुत ही महत्त्वपूर्ण है पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा कि  छत्तीसगढ सरकार  जैविक खेती की दिशा में एक नया कदम उठा रही है। इस खेती से लोगों के स्वास्थ्य पर अनुकुल प्रभाव भी पड़ेगा । इस प्रकार की प्रणाली प्राकृतिक प्रणाली और आधुनिक प्रणाली जो कि रासायनिक उर्वरकों पर आधारित है, के बीच समन्वय और सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श् अश्वनी साहू पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे  ढौर समिति गौठान समिति अध्यक्ष चंपा यादव पतोरा गौठान समिति अध्यक्ष नरेश श्रीवास सेलुद समिति उपाध्यक्ष श्रीमती  कांति साहू संचालक सदस्य रमेश देवांगन यूवराज साहू रामाधार यादव रतनु यादव पतोरा पंचायत पंच गोपेश साहू जिला सहकारी बैंक दुर्ग शाखा सेलुद बैंक मैनेजर नंदकिशोर साहू समिति प्रबंधक लक्ष्मी नारायण चंद्राकर समिति कर्मचारी रोमन वैष्णव लीलेश्वर जीतेन्द्र सुरेश हरीश नेमन  पूनम मेश्राम ममता बंजारे कृषि विस्तार अधिकारी प्रसाद मैडम कृषि अधिकारी पतोरा पंचायत सचिव महेन्द्र साहु सेलुद पंचायत सचिव हुपेन्द्र साहु  एवं  बड़ी संख्या मे पतोरा सेलुद चुनकट्टा मुड़पार अचानकपुर ढौर ग्राम के कृषक उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)