Posts

Showing posts from January, 2022

*गणतंत्र दिवस पर संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा संकुल स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित*

Image
*गणतंत्र दिवस पर संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा  संकुल स्तरीय  ऑनलाइन  कार्यक्रम आयोजित* सेलुद**संकुल केंद्र संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा कोरोना महामारी ( covid 19 ) के कारण covid 19 के गाईड लाइन का ध्यान  रखते हुए संकुल स्तरीय वर्चुअल   *गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक शाला अमेरि के प्रधान पाठक देव लाल पटेल प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अरुण कुमार मरकाम मरकाम एवं समस्त शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सरस्वती वंदना प्राथमिक शाला अमेरी  शिक्षिका टिकेश्वरी वर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक शाला घुघुवा  के शिक्षिका गुल्ली पुरामे,एकता वर्मा  प्राथमिक विद्यालय घुघुवा के दीपिका   ठाकुर के द्वारा राज्यगीत  प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन खिलेश वर्मा संकुल समन्वयक घुघुवा  द्वारा किया गया ।सर्वप्रथम संकुल केंद्र घुघुवा के आन बान शान अभिषेक वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुघुवा, आदित्य नारायण वर्मा प्राथमिक विद्यालय अमेरी के शिक्षक को  जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम

*मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से छत्तीसगढ के युवा बेरोजगारों को मिलेगा काम*

Image
राज्य में आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि हेतु यह आवश्यक है कि राज्य का युवा वर्ग आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी हो, आत्मनिर्भर हो, उनकी कार्य क्षमता का पूर्ण उपयोग हो, योग्यता के अनुरूप उनका स्व-उद्यम स्थापित हो, ताकि राज्य के युवा वर्ग की समग्र शक्ति का लाभ राज्य को प्राप्त हो सके। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की है। cg mukhyamantri yuva swarojgar yojana 2022 वर्तमान में यह पाया गया है कि स्व-रोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन में ऋण की आपूर्ति हेतु बैंकों / वित्तीय संस्थाओं का उद्देश्य अपने ऋण की वसूली ही प्रमुखता होती है। इसी कारण युवा वर्ग को पूर्ण प्रतिभा / कार्यशील होने के बावजूद भी ऋण नहीं मिल पाता है क्योकि बैंकों / वित्तीय संस्थाओं की कोलेटरल सिक्योरिटी एवं तृतीय पक्ष की गारंटी देने में यह वर्ग समर्थ नहीं हो पाता। स्व-रोजगार की इस समस्या के दीर्घकालीन निराकरण हेतु यह आवश्यक है कि राज्य शासन की ओर से उन्हें आर्थिक सहायता, समर्थन, प्रोत्साहन व सहारा दिया जाये, ताकि राज्य का युवा वर्ग अपनी योग्यता व कार्यक्षमता के अनुरूप स्व-उद्यम स्थापित

*कल 22 जनवरी को सुबह 10-30 बजे मनाई जायेगी उदयराम वर्मा जी की पुण्यतिथि 43 वी पुण्यतिथि*

Image
*कल 22 जनवरी को उदयराम वर्मा की पुण्यतिथि मनाई जायेगी*  सेलुद**उदयराम स्मारक स्थल बाजार चौक सेलुद में कल सुबह 10-30 बजे पुण्य तिथि मनाई जायेगी ।पाटन विधानसभा में मंत्री जी के नाम से विख्यात उदयराम वर्मा जी का कल 43 वी पुण्यतिथि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई जायेगी ।इस अवसर पर ग्राम के सभी प्रबुद्ध जनो से अनुरोध है कि आप सभी अपनी उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान कर सफल बनावें।

*ग्राम औधी में गाँव में बिना मास्क घुम रहे लोगों को मास्क वितरण किया गया*

Image
  औधी मे पंचायत पर कोविड वैक्ससीनेशन टीम ने कोविड अनुकूल व्यवहार की शिक्षा के साथ बगैर मास्क पहने घुम रहे लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया इस संबंध मे सेक्टर सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि वैक्ससीनेशन के साथ लोगों मे मास्क पहने के आवश्यकता पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया लोगो को सी एच ओ ओमेशवरी साहू ने बिना मास्क पहनकर संक्रमण के समय घुमने ओर  दो गज की दूरी नही अपनाने की दुष्प्रभाव से अवगत करते हुए बताया कि तीसर लहर ओर ऐसी सभी सकंमण की लहर जिसमे समुदाय स्तर पर फैलाव होने लगे तो मास्क पहने से बचाव होता है आज बुस्टर डोज 30व्यक्ति व दूसरी डोज 16 लोगो ने लगाया है गाम वासियो ने कहा हम अपने गाम मे सभी को वैक्सीन डोज लगाने हर संभव प्रयास करेगे इसी दौरान कुष्ठ के मरीज की नियमित जांच कर मासिक दवा उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम मे बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ,महिला प्रयवेक्षक श्रीमति आर विश्वास कुष्ठ के एन एम ए जे डी मानिकपुरी ओर मितानिन कुमुद ठाकुर, डेहरीन यादव उपस्थित रहे

**दुर्ग राज मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का प्रथम सामाजिक बैठक सम्पन्न*

Image
*दुर्ग राज मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का प्रथम सामाजिक बैठक सम्पन्न* मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज  का कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रथम बैठक दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय विजय बघेल संरक्षक दुर्ग राज,राज प्रधान दुलारी वर्मा,एल्डर मेन विटावन वर्मा,जामुल के पार्षद  राम प्यारी वर्मा,केंद्रीय सचिव पोखन वर्मा,सचिव हेमन्त मढ़ रिया,मीडिया प्रभारी खिलेश वर्मा क्षेत्र प्रधान प्रेम लाल नायक के द्वारा महापुरुषों के तैलीय चित्र पर माल्यर्पण एवम दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।मंच संचालन हेमंत मढ़ रिया ने किया सर्वप्रथम  अतिथि देव : भवः के तहत अथितियों का पुष्पहार एवम पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया।ततपश्चात प्रेमलाल नायक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया नायक ने सभी अतिथि एवम गणमान्य नागरिको  का  पावन उपस्थिति के लिए साधुवाद दिया एवम सांसद महोदय को कुर्मी समाज के लिए अतिरिक्त भवन एवम अहाता का मांग किया जिस पर सांसद महोदय ने आश्वासन दिया।राज प्रधान दुलारी वर्मा ने  स्वागत सम्मान रखने के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ सांसद महोदय का भी आभार व्यक्त किया एवम समाज के हितो

"संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने किया ऑनलाइन क्लास की शुरुआत "

Image
"संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने किया ऑनलाइन क्लास की शुरुआत "                                                                                         " कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने अभिनव पहल "                  सेलुद**कोरोना महामारी के चलते जहां एक बार फिर 7 जनवरी से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई को दृष्टिगत रखते हुए एवम पढ़ाई को सतत रूप से जारी रखने के लिए संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की । साथ ही उन्होंने अपने संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , हाई स्कूल के संस्था प्रमुखों एवम शिक्षकों को कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई को सतत रूप से जारी रखने बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से , ऑनलाइन क्लास के माध्यम से , अपने अपने कक्षा एवम विषय का एक्टिविटी बेस्ड वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल के माध्यम से तथा अन्य नवाचारी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पढ़ाई हेतु प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि 7 जनवरी से बच्चे भले ही स्कूल नहीं आ रह

*स्वामी विवेकानन्द जयंती पर आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन हुआ*

Image
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद विचार मंच द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अध्यक्ष हेमंत मढ़ रिया एवं श्रीमती सपना मढ़ रिया ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए देवेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महामानव थे जिन्होंने विदेशों में भी भारतीय संस्कृति को स्थापित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया स्वामी विवेकानंद जी की अनुयायी किरण बाला वर्मा ने कहा की मनुष्य इसलिए दुख पाता है कि वह अज्ञानी है विवेकानंद जी ने मनुष्य के भीतर छिपे हुए अज्ञानता को दूर करने पर जोर दिया कृष्ण कुमार धुरंधर ने कहा की विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर हम जीवन जीने की कला सीख सकते हैं श्री ललित बिजोरा ने कहा कि       बालमुकुंद मढ़ रिया ने अपने वक्तव्य में स्वामी जी को भारत का सच्चा संत निरूपित किया खिलेश वर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का " अवतरण"कभी कभार ही होता है। जो अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा में लगा दे किरण चंद्राकर ने कहा विवेकानंद जी का विचार था कि जो असफलता से डरता है वह व्यक्त

लैंग्वेज एंड लर्निंग फाऊंडेशन नई दिल्ली द्वारा शिक्षक अनकेश्वर महिपाल बैस्ट प्लानर हुए सम्मानितवर्ष 2022 का कक्षा संकल्प प्रतियोगिता' में छत्तीसगढ़ से केवल अनकेश्वर महिपाल के नवाचारी आइडिया का हुआ चयन

Image
लैंग्वेज एंड लर्निंग फाऊंडेशन नई दिल्ली द्वारा शिक्षक अनकेश्वर महिपाल बैस्ट प्लानर हुए सम्मानित वर्ष 2022 का कक्षा संकल्प प्रतियोगिता' में छत्तीसगढ़ से केवल अनकेश्वर महिपाल के नवाचारी आइडिया का हुआ चयन विकासखंड पाटन के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला केसरा में कार्यरत शिक्षक संकेश्वर प्रसाद महिपाल का लँग्वेज एंड लर्निंग फाऊंडेशन, नई दिल्ली द्वारा कक्षा के लिए आपका नववर्ष संकल्प क्या है और आप उसे कैसे पूरा करेंगे? विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने वर्ष 2022 का कक्षा संकल्प प्रतियोगिता में अपने अपने नवाचारी अइंडिया फाऊंडेशन, नई दिल्ली को भेजे थे। जिसने इस प्रतियोगिता में पूरे भारत में से कुल 3 प्रतिभागियों का चयन बैस्ट प्लानर के विजेता के रूप में किया है। शिक्षक अनकेश्वर महिपाल ने बताया कि यह उनके लिए ही नहीं बल्कि जिला दुर्ग तथा पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के तीन विजेताओं में छत्तीसगढ़ से केवल उनके नवाचारी आइडिया का ही चयन हुआ है। ● शेष 2 विजेताओं में से एक अध्यापक उत्तर प्रदेश से तथा दूस

*जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र सर्वेवर भुरे ने आज धान खरीदी केन्द्र सेलुद का निरीक्षण किया*

Image
बेमौसम बारिश के कारण धान उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर दुर्ग द्वारा निरिक्षण किया जिसमे धान खरीदी केंद्र सेलूद मे आज दिनांक 12/01/2022 को धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमे धान की तोलाई, सिलाई स्टेकिंग, बारदाना की स्थिति, परिवहन की स्थिति व सेलुद समिति मे खरीदे गए धान को केप कवर से सुरछित पाया गया  निरीक्षण कलेक्टर श्री भुरे  दुर्ग, दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जवाहर वर्मा, एस डी एम पाटन फ़ूड ऑफिसर ग्रामीण कृषि  विस्तार अधिकारी शाखा प्रबंधक,श्री नन्दकिशोर साहू,उपस्थित थे समिति  प्रबंधक सेलुद को निर्देशित किया की जो किसान धान बेच चुके है उनका रकबा समर्पण कराने व ऋण वसूली  धान परिवहन को जल्द से जल्द कराये जाने की बात कही गई ओपन जिम बैठमिंटन कोर्ट क्रिकेट नेट प्रेक्टिस का निरिक्षण किया धान ख़रीदी केंद्र सेलुद मे धान बेचने आये किसानो को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की काफ़ी सराहना किया ।

प्रदेश के आदिवासी के लिए वरदान साबित होगा समर्थन मुल्य पर कोदी कुटकी व रागी की खरीदी*

Image
 *समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी की खरीदी से किसान बनेगा आत्मनिर्भर*  * भुपेश सरकार की अच्छी पहल से किसानों के लिए फसल वरदान साबित होगा*  *खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य पाटन*  पाटन जनपद सदस्य  खिलेश मारकंडे ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कोदो, कुटकी एवं रागी के फसल लेने वाले कृषकों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत राज्य लघु वनोपज संघ के समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा उनके क्षेत्र के अंतर्गत कृषकों द्वारा उत्पादित कोेदी, कुटकी एवं रागी को निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विगत 25 फरवरी 2021 को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्रों में कोदो, कुटकी एवं रागी का प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी की रही थी। जिसे बढ़ाकर अब पूरे प्रदेश में राज्य लघु वनोपज संघ के समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव वन एवं जलवा

*सेलुद में गोंडवाना समाज ने मनाया शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस*

Image
सेलुद में मना शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस  सेलुद**आदिवासी गोंडवाना महिला संगठन एवम् गोंडवाना युवा संगठन सेलुद के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस मनाया। सामाजिक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर बाजे गाजे के साथ गली भ्रमण करते हुए स्थानीय आदिवासी भवन पहुंची जहां शहीद वीर नारायण सिंह की फोटो पर आतिथियो के द्वारा पूजा अर्चना कर पुष्प हार से माल्यार्पण किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती तेज कुवर नेताम राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष  छ.ग. शासन थे। अध्यक्षता ममता  आर्मो संभाग अध्यक्ष गोंडवाना महिला संगठन ने की। विशेष अतिथि जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे  ग्राम सरपंच खेमिन साहू, राकेश ठाकुर समाज सेवक, सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, अवध राम धुव्र,सी. आर. शोरी संतलाल कोडप्पा, पंचराम नेताम,शिव नन्दन ठाकुर  माहेश्वरी ठाकुर थे । उपस्थित अथितियो का पगड़ी बांधकर एवं पुष्पहार से सम्मान किया गया बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम ने कहा कि सोना खान के राजा वीर नारायण सिंह ने अपनी प्रजा के लिए प्राण त्य

*ग्राम सेलुद के बाजार चौक में 9 जनवरी 2022 को लोककला महोत्सव*

Image
*श्री कृष्ण द्वैपायन पंडवानी मंडली आमापारा बालोद* *श्री राम मानस परिवार बेलर चंडी अभनपुर* *कही देबे संदेश सुवा समिति ग्राम ससहा पोस्ट पलारी जिला बलौदा बाजार* *रंग झमाझम लोक कला पंथी दल ग्राम सुखरी जिला बालोद* *श्री आदर्श जस जगराता* *झांकी मंडली ग्राम मतवारी*जिला दुर्ग* *विषय हिरण कश्यप वध*  *जय राधा कृष्ण राऊत नित्य पार्टी ग्राम खजरी जिला राजनांदगांव* *रात 12 बजे से रिखी क्षत्रिय कृत लोक रागिनी कार्यक्रम होगा*