*ग्राम औधी में गाँव में बिना मास्क घुम रहे लोगों को मास्क वितरण किया गया*

 
औधी मे पंचायत पर कोविड वैक्ससीनेशन टीम ने कोविड अनुकूल व्यवहार की शिक्षा के साथ बगैर मास्क पहने घुम रहे लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया इस संबंध मे सेक्टर सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि वैक्ससीनेशन के साथ लोगों मे मास्क पहने के आवश्यकता पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया लोगो को सी एच ओ ओमेशवरी साहू ने बिना मास्क पहनकर संक्रमण के समय घुमने ओर  दो गज की दूरी नही अपनाने की दुष्प्रभाव से अवगत करते हुए बताया कि तीसर लहर ओर ऐसी सभी सकंमण की लहर जिसमे समुदाय स्तर पर फैलाव होने लगे तो मास्क पहने से बचाव होता है आज बुस्टर डोज 30व्यक्ति व दूसरी डोज 16 लोगो ने लगाया है गाम वासियो ने कहा हम अपने गाम मे सभी को वैक्सीन डोज लगाने हर संभव प्रयास करेगे इसी दौरान कुष्ठ के मरीज की नियमित जांच कर मासिक दवा उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम मे बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ,महिला प्रयवेक्षक श्रीमति आर विश्वास कुष्ठ के एन एम ए जे डी मानिकपुरी ओर मितानिन कुमुद ठाकुर, डेहरीन यादव उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)