*गणतंत्र दिवस पर संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा संकुल स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित*

*गणतंत्र दिवस पर संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा  संकुल स्तरीय  ऑनलाइन  कार्यक्रम आयोजित*

सेलुद**संकुल केंद्र संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा कोरोना महामारी ( covid 19 ) के कारण covid 19 के गाईड लाइन का ध्यान  रखते हुए संकुल स्तरीय वर्चुअल   *गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक शाला अमेरि के प्रधान पाठक देव लाल पटेल प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अरुण कुमार मरकाम मरकाम एवं समस्त शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सरस्वती वंदना प्राथमिक शाला अमेरी  शिक्षिका टिकेश्वरी वर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक शाला घुघुवा  के शिक्षिका गुल्ली पुरामे,एकता वर्मा  प्राथमिक विद्यालय घुघुवा के दीपिका   ठाकुर के द्वारा राज्यगीत  प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन खिलेश वर्मा संकुल समन्वयक घुघुवा  द्वारा किया गया ।सर्वप्रथम संकुल केंद्र घुघुवा के आन बान शान अभिषेक वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुघुवा, आदित्य नारायण वर्मा प्राथमिक विद्यालय अमेरी के शिक्षक को  जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मिलने पर संकुल के समस्त शिक्षकों के तरफ से बहुत बहुत बधाई दिया गया।उसके बाद  हेमंत कुमार मढ़रिया प्रधानपाठक प्राथमिक विद्यालय गनियारी  के द्वारा मां पर बहुत सुंदर कविता  *मां का प्रेम* *प्रस्तुत किया गया  ।प्राथमिक शाला अमेरी के शिक्षक सा खी राम साहू के द्वारा संचालन कर अपने शाला के नैना,आदित्य वर्मा,साहित्य  को  कविता प्रस्तुत करने के आमंत्रित किया।अभिषेक वर्मा ने अपने स्कूल के छात्रों को कविता प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया ततपश्चात अभिषेक वर्मा ने अपने गणतंत्र दिवस के बारे में अपना विचार किया।  दीपिका ठाकुर ने प्राथमिक शाला घुघुवा के छात्रों को कविता प्रस्तुत करने आमंत्रित कर अपना विचार रखे।प्राथमिक शाला गभरा के प्रधानपाठक रमेश शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर शाला में किस प्रकार मनाए पर प्रकाश डाला गया।पूर्व माध्यमिक शाला घुघुवा के एकता वर्मा ने इस प्रकार के आयोजन से  हम बच्चों को  ऑन लाईन जुड़कर पढ़ाई करने प्रेरित करने के लिए अच्छा कार्यक्रम है।घुघुवा के शिक्षक देवनाथ साहू ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम को बच्चों के लिए उपयोगी बताया।प्राथमिक विद्यालय अमेरी के शिक्षक साखी राम साहू ने इस प्रकार के आयोजन आगामी भी होता रहे कहा गया,आदित्य वर्मा ने ,टिकेश्वरी वर्मा,प्रीति शुक्ला ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित किया रश्मि वर्मा ने संचालन कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमेरी के छात्रा टिकेश्वरी और इशिका ने डांस प्रस्तुत किया,कमलेश,धीरेंद्र और भीरु ने कविता प्रस्तुत किया।टिकेश्वरी और इशिका ने अपना कविता पाठ किया।रविश कुमार मंडल भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक अरुण कुमार मरकाम ने अपने ओजस्वी भाषण में सभी शहीदों के बलिदान को याद कर गणतन्त्र दिवस पर प्रकाश डाला।संकुल  समन्वयक खिलेश वर्मा ने कहा कि "हमर भारत के लोग "के बनाए अपन संविधान लाल लागू करे के   पावन दिन है ऐ बेरा में हम आप मन के हार्दिक अभिनंदन करत हन। जब हम अपने गौरवशाली संविधान की बात करते हैं तो हमारे आंखों के सामने उन अमीर शहरों के चेहरे नजर आते हैं जिनकी बदौलत भारत आजाद हुआ था ,अमर शहीद गेंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह ,वीर गुंडाधुर जैसी विभूतियों की बदौलत अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के पहले से हमारा छत्तीसगढ़ भारत की राष्ट्रीय चेतना जुड़ा था ।आजादी के आंदोलन से लेकर गणतंत्र का वरदान दिलाने तक जिन महान विभूतियों ने अपना योगदान दिया उन सब को मैं सादर नमन करता हूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, प्रथम विधि मंत्री बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ,प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद सहित संविधान निर्माण की प्रक्रिया में शामिल महानुभाव और उस दौर की विभूतियों  ने भारत के नव निर्माण की नींव रखी थी। उसी पर देश बुलंदियों के नए नए शिखरों पर पहुंचा है ।मैं उन सभी के योगदान को याद करते हुए सादर नमन करता हूं। इस वर्चुअल कार्यक्रम में संकुल केंद्र घुघुवा के शिक्षक गण मुकेश वर्मा,निमिषा पांडे,किशोर कुमार कुर्रे के साथ गनियारी संकुल के नरेंद्र वर्मा प्रधानपाठक  पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनियारी सरद वर्मा ने हिस्सा लिया। सभी शिक्षकों द्वारा यही कहा गया कि इस तरह का आयोजन समय समय पर आयोजित होने चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमेरी के प्रधानपाठक देवलाल पटेल द्वारा आभार प्रदर्शन किया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)