**दुर्ग राज मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का प्रथम सामाजिक बैठक सम्पन्न*

*दुर्ग राज मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का प्रथम सामाजिक बैठक सम्पन्न*


मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज  का कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रथम बैठक दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय विजय बघेल संरक्षक दुर्ग राज,राज प्रधान दुलारी वर्मा,एल्डर मेन विटावन वर्मा,जामुल के पार्षद  राम प्यारी वर्मा,केंद्रीय सचिव पोखन वर्मा,सचिव हेमन्त मढ़ रिया,मीडिया प्रभारी खिलेश वर्मा क्षेत्र प्रधान प्रेम लाल नायक के द्वारा महापुरुषों के तैलीय चित्र पर माल्यर्पण एवम दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।मंच संचालन हेमंत मढ़ रिया ने किया सर्वप्रथम  अतिथि देव : भवः के तहत अथितियों का पुष्पहार एवम पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया।ततपश्चात प्रेमलाल नायक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया नायक ने सभी अतिथि एवम गणमान्य नागरिको  का  पावन उपस्थिति के लिए साधुवाद दिया एवम सांसद महोदय को कुर्मी समाज के लिए अतिरिक्त भवन एवम अहाता का मांग किया जिस पर सांसद महोदय ने आश्वासन दिया।राज प्रधान दुलारी वर्मा ने  स्वागत सम्मान रखने के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ सांसद महोदय का भी आभार व्यक्त किया एवम समाज के हितों आम रक्षा के सहयोग के लिए निवेदन किया।इस अवसर पर सांसद जी द्वारा अपने ओजस्वी उदबोधन में संगठन को मजबूत करने।नशा खोरी और अन्य व्यवसनो से दूर रहते हुए सामाजिक उत्थान पर जोर दिया  कहा कि अधिकांश प्रकरण इसी से सम्बंधित होता है और पारिवारिक कलह होने से परिवार टूट जैसे परिणाम आता है इससे बचना चाहिए।ग्राम के सरपंच सुनीता दुबे द्वारा सभी का  आभार व्यक्त किया आप सभी ने अपना कीमती समय निकाल कर हमारे ग्राम में अपनी उपस्थिति प्रदान किया एवम मुझे भी बोलने का मौका दिया।
मंचीय कार्यक्रम के पश्चात सामाजिक प्रकरण के लिए सभी वादी प्रतिवादी को नाम पुकार के बुलाया गया समाज मे कुल 6 प्रकरण आये जिसमे 2 प्रकरण एक पक्ष नही आने के कारण अगले वैठक का समय दिया गया। और अगर किसी कारणवश एक पक्ष नही उपस्थित होता है तो दो दिन पहले राज प्रधान को सूचना जरूर देवे।4 प्रकरण में 3 प्रकरण पर सदन एवम पदाधिकारी से सलाह मशविरा कर प्रकरण का निपटारा किया गया।एक प्रकरण को आगामी बैठक में उपस्थित होने की सलाह दिया गया।सभी प्रकरण आपसी सहमति एवम बिना किसी विवाद के निपटारा किया जिसके लिए क्षेत्र प्रधान प्रेम लाल नायक ने सभी को साधुवाद दिया।सदन ने प्रमुख रूप से केन्द्री सचिव पोखन वर्मा  राज मंत्री रमा शंकर वर्मा,विटावन वर्मा ,रामप्यारी वर्मा साधना वर्मा,दिनेशवर्मा,राजेश वर्मा,महेंद्र वर्मा,योगेंद्र वर्मा ,रामप्यारे वर्मा,हरि बंछोर,खिलेश वर्मा,हेमंत मढ़ रिया,उमेश बघेल भिलाई 3 इकाई अध्यक्ष जामुल इकाई अध्यक्ष गणेश राम वर्मा ,ओमप्रकाश वर्मा,देवेंद्र वर्मा,  योगेंद्र वर्मा,टिकेंद्र वर्मा,डॉ अशोक वर्मा,मोहन लाल वर्मा समाज सेवक सुदर्शन के साथ साथ दुर्ग राज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)