*सेलुद में गोंडवाना समाज ने मनाया शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस*

सेलुद में मना शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस 


सेलुद**आदिवासी गोंडवाना महिला संगठन एवम् गोंडवाना युवा संगठन सेलुद के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस मनाया। सामाजिक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर बाजे गाजे के साथ गली भ्रमण करते हुए स्थानीय आदिवासी भवन पहुंची जहां शहीद वीर नारायण सिंह की फोटो पर आतिथियो के द्वारा पूजा अर्चना कर पुष्प हार से माल्यार्पण किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती तेज कुवर नेताम राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष  छ.ग. शासन थे। अध्यक्षता ममता  आर्मो संभाग अध्यक्ष गोंडवाना महिला संगठन ने की। विशेष अतिथि जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे  ग्राम सरपंच खेमिन साहू, राकेश ठाकुर समाज सेवक, सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, अवध राम धुव्र,सी. आर. शोरी संतलाल कोडप्पा, पंचराम नेताम,शिव नन्दन ठाकुर  माहेश्वरी ठाकुर थे । उपस्थित अथितियो का पगड़ी बांधकर एवं पुष्पहार से सम्मान किया गया बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम ने कहा कि सोना खान के राजा वीर नारायण सिंह ने अपनी प्रजा के लिए प्राण त्यागने वाले राजा थे, मातृ भूमि के रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।भूख और गरीबी के खिलाफ उन्होंने मुखर होकर लड़ाई लड़ी और वंचितों, शोषितो को उनका हक दिलाया।आदिवासी समाज की संस्कृति एवम् परम्परा को बचाएं रखने , शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार पर प्रकाश डाली एवं आदिवासी महिला भवन के लिए मांग पर छ.ग. शासन से पांच लाख रुपए दिलाने की बात कही। स्थानीय महिलाओ द्वारा सुवा नृत्य एवं संस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर नंदकुमार ठाकुर, पुना राम ठाकुर, नरसिंह ठाकुर, संगीता ठाकुर, कांति ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, लता ठाकुर, पार्वती ठाकुर, पूर्णिमा ठाकुर, बेना ठाकुर, शैल ठाकुर, गरिमा ठाकुर, संतोष ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, खिलेश्चर ठाकुर,केवरा ठाकुर, त्रिवेणी  ठाकुर,सरोज ठाकुर,सीमा ठाकुर, सीता ठाकुर, गायत्री ठाकुर,जानकी ठाकुर किरण  सोनवानी, फागेश्चरी ठाकुर, बेना ठाकुर, गिरधारी ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, पायल नेताम, सुनीता ठाकुर,कौशिलया ठाकुर, पुष्पा ध्रुव राजकुमार, मोनू, ललित ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, ओमकार ठाकुर,सोनू ठाकुर सहित समाज के लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)