"संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने किया ऑनलाइन क्लास की शुरुआत "

"संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने किया ऑनलाइन क्लास की शुरुआत "                     
                                                                

  " कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने अभिनव पहल "                 

सेलुद**कोरोना महामारी के चलते जहां एक बार फिर 7 जनवरी से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई को दृष्टिगत रखते हुए एवम पढ़ाई को सतत रूप से जारी रखने के लिए संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की । साथ ही उन्होंने अपने संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , हाई स्कूल के संस्था प्रमुखों एवम शिक्षकों को कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई को सतत रूप से जारी रखने बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से , ऑनलाइन क्लास के माध्यम से , अपने अपने कक्षा एवम विषय का एक्टिविटी बेस्ड वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल के माध्यम से तथा अन्य नवाचारी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पढ़ाई हेतु प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि 7 जनवरी से बच्चे भले ही स्कूल नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी पढ़ाई जारी है । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कक्षा आठवीं के बच्चों को गणित विषय में सांख्यिकी के बारे में बताया । साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को कोविड--19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने , सेनेटाइजर का उपयोग करने , सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवम टीकाकरण हेतु अपने परिवार के साथ साथ समाज के लोगों को जागरूक करने प्रेरित किया । विदित हो कि विगत वर्ष भी कोरोना महामारी के दौरान जब पूरे प्रदेश भर के स्कूल बंद थे तब छत्तीसगढ़ शासन  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने " पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई एवम ऑफलाइन पढ़ाई -- मोहल्ला पढ़ाई , बूल्टू के बोल , लाउडस्पीकर गुरुजी , जैसे बहुत से अभिनव पहल किये गए , जिनका सार्थक परिणाम सामने आया । विगत वर्ष संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा द्वारा 250 से अधिक ऑनलाइन क्लास लिया गया तथा अपने संकुल के अधीनस्थ ग्रामों में संस्था प्रमुखों , शिक्षकों , समाज प्रमुखों , जनप्रतिनिधियों , शिक्षा सारथियों के सहयोग से  65 मोहल्ला सेंटर का संचालन भी किया । मोहल्ला पढ़ाई की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवम प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला द्वारा  मोहल्ला केंद्र अमलेश्वर में पहुंचकर संकुल समन्वयक , शिक्षक , शिक्षा सारथी एवम बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवम प्रोत्साहित किया गया  ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)