Posts

Showing posts from December, 2021

*सेलुद में 30 दिसंबर को शहीद वीर नारायण शहादत दिवस मनाया जायेगा*

Image
*सेलुद में 30 दिसंबर को शहीद वीर नारायण शहादत दिवस मनाया जायेगा* *सेलुद सहित आसपास के गोंडवाना समाज के लोग इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे* सेलुद**गोंडवाना मातृशक्ति संगठन एवं युवा गोंडवाना समाज शेड्यूल के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस का आयोजन 30 दिसंबर को गोंडवाना भवन के पास  हाई स्कूल मैदान सेलुद में मनाया जायेगा । इस कार्यक्रम में गोंड समाज के इष्ट देवों  की पूजा अर्चना दोपहर 12:00 बजे गोंडवाना मातृ संगठन के द्वारा कलश यात्रा दोपहर 2:00 बजे अतिथि स्वागत एवं समाज प्रमुखों की उद्बोधन होगा । साथ ही करमा नृत्य बरबसपुर के द्वारा आकर्षण कार्यक्रम की  प्रस्तुति भी होगी ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग भानु प्रताप सिंह अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं बाल संरक्षण आयोग श्रीमती तेज कुंवर नेताम विशेष अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा सी एल ठाकुर पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे सेलुद सरपंच खेमिन  साहू समाज सेवी राकेश ठाकुर थानसिंह मंडावी माहेश्वरी ठाकुर ममता आरमो  अवध राम ध्रुव सी आर शोरी संतराम कोडप्पा  होंगे । इस

समाज में एकता का संदेश देने के साथ विभिन्न कुरीतियो को बाबा ने दुर किया ** राकेश ठाकुर

Image
समाज में एकता का संदेश देने के साथ विभिन्न कुरीतियो को बाबा ने दुर किया ** राकेश ठाकुर  सेलुद **स्थानीय व परिक्षेत्रिय सतनामी समाज सेलुद द्वारा 26 दिसंबर को शाम चार बजे मिनी माता स्थल पाटन चौक सेलुद में गुरु घासीदास की 265 वी जयंती व कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ने कहा कि गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था थी  जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा।गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग बाबा के अनुयायी हो गए। छत्तीसगढ़ में 'सतनाम पंथ' की स्थापना हुई। जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे सरपंच खेमीन साहु राजा राम गहिरवार सेवालाल अनंत बालाराम कोसरे दिलिप कुर्रे

भुपेश बघेल के तीन साल बेमिसाल है ।छत्तीसगढ के जनता के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं है

Image
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री के तीन साल बेमिसाल छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के माध्यम से राज्य के नागरिकों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित किया गया है। जिसका लाभ राज्य के नागरिक अपनी श्रेणी एवं कैटेगिरी के अनुसार आसानी से प्राप्त कर सकते है। हमारे इस पेज में दी गयी जानकारी के अनुसार नागरिक राज्य में संचालित सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी इन योजनाओं से मिलने वाली सभी लाभों को नागरिक सरलता से प्राप्त कर सकते है।वृद्धा पेंशन योजना मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ योजना विवरण मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना- के माध्यम से राज्य के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के ल

*ग्राम सेलुद में 17 दिसंबर से पंथी प्रतियोगिता व 18 दिसम्बर को घासीदास जयंती मनाई जायेगी*

Image
ग्राम सेलुद में 17 दिसंबर को पंथी प्रतियोगिता व 18 को घासीदास जयंती का आयोजन  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा  शामिल होगे  घासीदास जयंती समारोह में सेलूद । सतनामी समाज सेलुद द्वारा बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह व पंथी प्रतियोगिता का  आयोजन ग्राम सेलुद  में 17  दिसंबर को किया जा रहा है।  17 दिसंबर को पंथी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ शाम 6 बजे  होगा । महिला व पुरुष पंथी दल के लिए अलग अलग पुरुस्कार की व्यवस्था की गई है ।  18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाएगी।  पंथी प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण व घासीदास जयंती  18 दिसंबर कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा सेलूद सरपंच श्रीमती  खेमिन साहू उपसरपंच चंचल यादव पंच हरीश डहरिया सतनामी समाज के वरिष्ठ  लखन चंदेल पुनीत कुर्रे  डॉ  सायतोडे डॉ आर आर मारकंडे गुलमणी कुर्रे रहेंगे । यह जानकारी सतनामी समाज सेलूद अध्यक्ष सेवालाल अनत ने दिया ।

*नेपाल की धरती में पाटन के अचानकपुर निवासी रोहित साहु ने नाम रोशन कर आए*

Image
रोहित साहू  पर्यावरण योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नेपाल में हुए सम्मानित अचानकपुर के प्रगतिशील किसान रोहित साहू को गौ वंश आधारित प्राकृतिक खेती से जैव विविधता का संरक्षण संवर्धन एवं नवाचार कर रहे हैं इनके उत्कृष्ट नवाचार से केमिकल यूरिया के जगह पर देसी गौ माता के मुत्र से प्राकृतिक नत्रजन के रूप में 5 वर्ष तक 10 फसलो मैं परीक्षण अनुभव प्राप्त करके किसानों तक मीडिया सोशल मीडिया एवं प्रशिक्षण मंच  के माध्यम से लोगों को यूरिया के जगह में प्रयोग करने की जागरूकता ला रहा है  इससे जो किसान इसे अपना रहे हैं उन किसानों की यूरिया खरीदने वाले रकम की बचत हो रहा है साथ में देसी गोमूत्र जब यूरिया के रूप में उपयोग करने लगेंगे तो प्रत्येक प्रकृति किसान को अपने घर पर गाय बांधना ही पड़ेगा गोमूत्र प्राप्त करने के लिए इससे किसानों का आर्थिक परिवर्तन आना ही आना है साथ में जल प्रदूषण वायु प्रदूषण धरती (मिट्टी) का क्षरण होने से भी बच रहा है  इनके द्वारा विकसित ग्रीन हाउस राइस देश भर 15 राज्य मैं उगाया जा रहा है जिसकी जानकारी आयोजन समिति को होने पर सम्मान प्राप्त करने के लिए  नेपाल के लुंबिनी में आयोजक समि

*विकासखंड शिक्षाधिकारी श्री टी आर जगदल्ले की अभिनव पहल* *शिक्षक एक बच्चों को गोद लेकर पालक बनकर उन्हें पढ़ाये*

Image
सेलुद *---***शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुघुवा तथा गनियारी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन टी आर जगदल्ले ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से पहाड़ा अंग्रेजी ज्ञान व अन्य विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे दोनों विद्यालयों के बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया। संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने विद्यालयों में किये जा रहे शैक्षणिक  गतिविधियों से अवगत कराया। हेमंत  मढरिया ने विद्यालय में प्रिंट रिच को दिखाते हुए अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रदान किया ।श्री जगदल्ले ने एन के वर्मा, जी पुरामे, देवेंद्र जोशी, खिलेश वर्मा सहित शिक्षक/ शिक्षिकाओं से सामूहिक चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी विद्यालय की बच्चों को पालक बनकर गोद लेकर पढ़ाई  कराए  एवं कोरोना के कारण  में जो पढ़ाई बाधित हुई है ।   ताकि उसकी भरपाई हो सके।सभी शिक्षकों को कहा की पालक बनकर सभी विषयों के 20 बच्चों का कॉपी प्रतिदिन चेक कर  शिक्षक 5 मिनट बच्चों को समय दे। दैनन्दिनी का निर्माण  एवम नियमित लेखन करते हुए बच्चों की कॉपी जांच करें । मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता के लिए स्व  सहायता समू