*विकासखंड शिक्षाधिकारी श्री टी आर जगदल्ले की अभिनव पहल* *शिक्षक एक बच्चों को गोद लेकर पालक बनकर उन्हें पढ़ाये*

सेलुद *---***शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुघुवा तथा गनियारी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन टी आर जगदल्ले ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से पहाड़ा अंग्रेजी ज्ञान व अन्य विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे दोनों विद्यालयों के बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया। संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने विद्यालयों में किये जा रहे शैक्षणिक  गतिविधियों से अवगत कराया। हेमंत  मढरिया ने विद्यालय में प्रिंट रिच को दिखाते हुए अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रदान किया ।श्री जगदल्ले ने एन के वर्मा, जी पुरामे, देवेंद्र जोशी, खिलेश वर्मा सहित शिक्षक/ शिक्षिकाओं से सामूहिक चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी विद्यालय की बच्चों को पालक बनकर गोद लेकर पढ़ाई  कराए  एवं कोरोना के कारण  में जो पढ़ाई बाधित हुई है ।  ताकि उसकी भरपाई हो सके।सभी शिक्षकों को कहा की पालक बनकर सभी विषयों के 20 बच्चों का कॉपी प्रतिदिन चेक कर  शिक्षक 5 मिनट बच्चों को समय दे। दैनन्दिनी का निर्माण  एवम नियमित लेखन करते हुए बच्चों की कॉपी जांच करें । मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता के लिए स्व  सहायता समूह एवम रसोइया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।तदुपरांत उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय घुघुवा की विज्ञान प्रयोगशाला एवं कला व सांस्कृतिक मंच के लोकार्पण अवसर पर विद्यालय पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य जे एल  वर्मा से चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)