*सेलुद में 30 दिसंबर को शहीद वीर नारायण शहादत दिवस मनाया जायेगा*

*सेलुद में 30 दिसंबर को शहीद वीर नारायण शहादत दिवस मनाया जायेगा*

*सेलुद सहित आसपास के गोंडवाना समाज के लोग इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे*


सेलुद**गोंडवाना मातृशक्ति संगठन एवं युवा गोंडवाना समाज शेड्यूल के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस का आयोजन 30 दिसंबर को गोंडवाना भवन के पास  हाई स्कूल मैदान सेलुद में मनाया जायेगा । इस कार्यक्रम में गोंड समाज के इष्ट देवों  की पूजा अर्चना दोपहर 12:00 बजे गोंडवाना मातृ संगठन के द्वारा कलश यात्रा दोपहर 2:00 बजे अतिथि स्वागत एवं समाज प्रमुखों की उद्बोधन होगा । साथ ही करमा नृत्य बरबसपुर के द्वारा आकर्षण कार्यक्रम की  प्रस्तुति भी होगी ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग भानु प्रताप सिंह अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं बाल संरक्षण आयोग श्रीमती तेज कुंवर नेताम विशेष अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा सी एल ठाकुर पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे सेलुद सरपंच खेमिन  साहू समाज सेवी राकेश ठाकुर थानसिंह मंडावी माहेश्वरी ठाकुर ममता आरमो  अवध राम ध्रुव सी आर शोरी संतराम कोडप्पा  होंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील छेदैया संगीता ठाकुर संतराम नेताम ललित नेताम सीमा कोडप्पा ईश्वर मंडावी पूर्णिमा मंडावी पार्वती छेदैया लता नेताम सरला मंडावी नरेंद्र मंडावी लक्ष्मी मंडावी गिरधारी मंडावी फागेश्वरी कुंजाम महेश्वरी ठाकुर भुनेश्वरी चिरैया दिनेश्वरी मंडावी गरिमा ठाकुर का विशेष सहयोग रहेगा  ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)