*ग्राम सेलुद में 17 दिसंबर से पंथी प्रतियोगिता व 18 दिसम्बर को घासीदास जयंती मनाई जायेगी*

ग्राम सेलुद में 17 दिसंबर को पंथी प्रतियोगिता व 18 को घासीदास जयंती का आयोजन 


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा  शामिल होगे  घासीदास जयंती समारोह में

सेलूद । सतनामी समाज सेलुद द्वारा बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह व पंथी प्रतियोगिता का  आयोजन ग्राम सेलुद  में 17  दिसंबर को किया जा रहा है।  17 दिसंबर को पंथी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ शाम 6 बजे  होगा । महिला व पुरुष पंथी दल के लिए अलग अलग पुरुस्कार की व्यवस्था की गई है ।  18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाएगी।  पंथी प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण व घासीदास जयंती  18 दिसंबर कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा सेलूद सरपंच श्रीमती  खेमिन साहू उपसरपंच चंचल यादव पंच हरीश डहरिया सतनामी समाज के वरिष्ठ  लखन चंदेल पुनीत कुर्रे  डॉ  सायतोडे डॉ आर आर मारकंडे गुलमणी कुर्रे रहेंगे । यह जानकारी सतनामी समाज सेलूद अध्यक्ष सेवालाल अनत ने दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)