Posts

Showing posts from November, 2021

*पाटन क्षेत्र के किसान अपने खेत के पैरा का दान गोठान* *में जरुर करें* ** *जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे*

Image
*पाटन क्षेत्र के किसान अपने खेत के पैरा का दान गोठान* *में जरुर करें* ** *जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे* पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने पाटन क्षेत्र के ग्रामीण किसान  को अपने पैरा को गौठानो में दान करने की अपील किया  है । जिससे जानवरों को उपयुक्त चारा मिले व पराली जलाना न पड़े और पर्यावरण प्रदुषण से भी बचा जा सके ।छत्तीसगढ शासन के तरफ से गाँव गाँव में जन जागरुक कर  प्रचार कर रही है । किसान के खेतों में फसलों के कटाई के बाद जो पैरा होता है उसे अधिकतर किसान खेत में ही जला दे ते थे ,जिससे वायुमंडल तो गंदा होता था लेकिन आग लगने का खतरा मंडराया करता था, लेकिन पाटन क्षेत्र के गांव के किसानों  अब मिशाल  पेश करने की जरुरत है। किसानो व ग्रामीणों  को अब  संकल्प लेकर  उन पैरों को गौठान या गौशाला में दान करने की जरुरत है , ताकि जानवरों को आसानी से चारा मिल जाएगी और चरवाहे को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा,ग्रामीणों ने पैरादान करने की पहल से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे नरूवा,घुरूवा ,गरूवा,बारी को बचाने की मुहिम को गति मिलेगी । किसान आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करने से खेतों के उत्पाद का स

ब्लाक स्तरीय संविधान दिवस पाटन विधानसभा के ग्राम धमना में मनाया गया

Image
" वकीलों का दस्तावेज मात्र नहीं ,भारत के सभी लोगों के सम्मान का प्रतीक है  संविधान" तहसील स्तरीय संविधान दिवस एवं सम्मान समारोह में संविधान में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के योगदान को किया गया याद - पंथी के पुरोधाओं एवं संवैधानिक अधिकारों पर काम करने वाले बड़े चेहरों की उपस्थिति रही विशेष आकर्षण -  विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के संविधान को अंगीकृत अधिनियमित एवं आत्मार्पित करने का गौरवशाली ऐतिहासिक तिथि 26नवम्बर1949 को अक्षुण्ण एवं यादगार बनाने तहसील सतनामी समाज पाटन, सतनामी समाज धमना एवं सुपर 50 प्लस ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में 26नवम्बर को धमना में संविधान दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर विश्व के सबसे बड़े व श्रेष्ठ संविधान एवं संविधान शिल्पी व संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर ,जिनके 2वर्ष11माह18दिनों की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप हमारे संविधान सभा ने इस महान धरोहर को स्वीकार किए थे, इस गौरवमय ऐतिहासिक महत्व के दिवस को देश के कोने कोने में संविधान दिवस के रूप में आयोजित कर, देश के महापुरुषों के सोच और विचारों अनुरूप, भारत के सभी लोगों

डाँ खुबचंद बघेल से सम्मानित उन्नत कृषक सेलुद की मिट्टी पानी व पीपल के पौधे को नेपाल ले जायेंगे

Image
फोटो  सेलुद की मिट्टी पानी अब नेपाल के  लुम्बिनी पवित्र स्थल में गौरव बढ़ायेगे   सेलुद***ग्राम अचानकपुर के उन्नत किसान व डाँ खुबचंद बघेल पुरुस्कार से  सम्मानित रोहित साहु अपने ग्राम अचानकपुर  छत्तीसगढ प्रदेश व भारत देश को गौरव दिलाने वाले है । रोहित साहु को आजादी के 75 वे वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा  सम्मान 2021 सह दो दिवसिय मंथन शिविर में 27 - 28 नवम्बर खुनगाई लुम्बिनी नेपाल में पर्यावरण योध्दा के रुप में सम्मान पाने का आमंत्रण मिला है । जिसमें पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण वृक्ष  पीपल नीम तुलसी  संरक्षण अभियान  पटना बिहार में आयोजित होगा । जिसमें ग्राम अचानकपुर निवासी रोहित साहु खबरनामा ग्रुप द्वारा लगभग पांच वर्ष पुर्व से अपने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कार्य कर रहे है वहां के मिट्टी पानी व पीपल के पौधे को लेकर जायेंगे वहाँ  कार्यक्रम स्थल में उक्त चीजों का पवित्र पौधे  रोपे जायेंगे ।ग्राम सेलुद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पवित्र भुमि की मिट्टी पानी व पौधा लुम्बिनी के पवित्र स्थल में लगने से पाटन क्षेत्र का मान और बढ़ गया है । ग्राम सेलुद शिक्षा स्वास्थ्य

*अखाड़ा प्रदर्शन के साथ मना ग्राम सेलुद में मातर पर्व*

Image
फोटो कुर्सी दौड़ अखाड़ा प्रदर्शन के साथ मातर पर्व के साथ मना दीवाली त्योंहार सेलूद -----दीपावली पर्व जो खुशियों का त्यौहार मनाया जाता है, जो विभिन्न परम्पराओं का समेटे हुए हैं, इसी कडी मे ग्राम सेलूद जहाँ पर प्रतिवर्ष अखाड़े बच्चों के कुर्सी दौड़ खेल के साथ भाठापारा के मैदान में , कुर्सी दौड़ के साथ अखाड़ा के करतब और मातर पर्व मनाया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि के रुप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा जनपद सदस्य बबलू खिलेश मारकंडे सरपंच खेमिन साहू ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बंछोर उपस्थित थे छृ। सेलूद में प्रतिवर्ष मातर मिलन कार्यक्रम ग्राम पंचायत व स्थानीय यादव समाज के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । पिछले कई सालो से उपस्थित ग्रामीण को खीर वितरण किया जाता था ।जिसे देखने गाँव भर का ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाते है । लेकिन कोरोना संक्रमण दौर के कारण ग्रामीण खेलकुद में कुर्सी दौड़ ही कराया ।साथ ही खीर वितरण भी नहीं किया गया । समाज के संजय यादव ने बताया कि समाजिक परमपराओं का निर्वहन करते हुए हर साल यादव समाज ने विश