डाँ खुबचंद बघेल से सम्मानित उन्नत कृषक सेलुद की मिट्टी पानी व पीपल के पौधे को नेपाल ले जायेंगे

फोटो 

सेलुद की मिट्टी पानी अब नेपाल के  लुम्बिनी पवित्र स्थल में गौरव बढ़ायेगे  

सेलुद***ग्राम अचानकपुर के उन्नत किसान व डाँ खुबचंद बघेल पुरुस्कार से  सम्मानित रोहित साहु अपने ग्राम अचानकपुर  छत्तीसगढ प्रदेश व भारत देश को गौरव दिलाने वाले है । रोहित साहु को आजादी के 75 वे वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा  सम्मान 2021 सह दो दिवसिय मंथन शिविर में 27 - 28 नवम्बर खुनगाई लुम्बिनी नेपाल में पर्यावरण योध्दा के रुप में सम्मान पाने का आमंत्रण मिला है । जिसमें पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण वृक्ष  पीपल नीम तुलसी  संरक्षण अभियान  पटना बिहार में आयोजित होगा । जिसमें ग्राम अचानकपुर निवासी रोहित साहु खबरनामा ग्रुप द्वारा लगभग पांच वर्ष पुर्व से अपने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कार्य कर रहे है वहां के मिट्टी पानी व पीपल के पौधे को लेकर जायेंगे वहाँ  कार्यक्रम स्थल में उक्त चीजों का पवित्र पौधे  रोपे जायेंगे ।ग्राम सेलुद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पवित्र भुमि की मिट्टी पानी व पौधा लुम्बिनी के पवित्र स्थल में लगने से पाटन क्षेत्र का मान और बढ़ गया है । ग्राम सेलुद शिक्षा स्वास्थ्य व राजनीतिक जागरुकता के लिए बहुत पहले से ही जाना जाता है और पाटन विधानसभा से ही प्रदेश के मुखिया श्री भुपेश बघेल चार बार  विधायक बनने के बाद इस विधानसभा में  मुख्यमंत्री बनके इस विधानसभा का मान बढ़ा रहे है ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)