Posts

Showing posts from April, 2023

*नवोदय प्री टेस्ट परीक्षा के लिए बालक पालक व शिक्षकों में गजब का उत्साह देखने मिला* *ओ एम आर शीट से परीक्षा देने सुबह सात बजे से ही बच्चे और पालक प्राथमिक शाला सेलुद पहुंचे* *दुर्ग भिलाई सहित दुर दुर के गांवों निजी व शासकीय स्कुलो के बच्चे टारगेट से अधिक बच्चे पहुंचे परीक्षा देने*

Image
नवोदय प्री टेस्ट परीक्षा के लिए बालक पालक व शिक्षकों में गजब का उत्साह देखने मिला  ओ एम आर शीट से परीक्षा देने सुबह सात बजे से ही बच्चे और पालक प्राथमिक शाला सेलुद पहुंचे  दुर्ग भिलाई सहित दुर दुर के गांवों  निजी व शासकीय स्कुलो के बच्चे  टारगेट से अधिक बच्चे पहुंचे परीक्षा देने  सेलुद***जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद द्वारा ग्राम सेलुद के शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित 29 अप्रैल 2023  नवोदय परीक्षा पुर्व तैयारी व निशुल्क टेस्ट परीक्षा में दुर्ग भिलाई के नामी गिनामी स्कुल से लेकर जिले के चालीस से पचास किलोमीटर दुर दुर गाँव इसमें बटरेल, कुर्मीगुंडरा, भिलाई, चरोदा, उतई, गुजरा, बटंग, पाटन, बोहारडीह, परसाही फेकारी बटंग पचपेडी मोरिद पतोरा गोडपेंड्री गभरा, अरमरीखुर्द, हथखोज,खोला इत्यादि दूर-दूर के गांव से बच्चे अपने पालकों व शिक्षकों के साथ इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। से पालक अपने बच्चे को परीक्षा दिलाने पहुंचे । समिति द्वारा सत्तर बच्चों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन बच्चे लगभग दुगुने 140 की संख्या में पहुँचने से सुबह से ही प्रश्न पत्र व ओ एम आर शीट उपलब्ध कराने में मशक्कत

*नवोदय परीक्षार्थीयो के लिए निशुल्क प्री टेस्ट परीक्षा 27 अप्रैल को सेलुद मे**नवोदय प्रवेश परीक्षा के पुर्व डाऊटस क्ललियर करने दो दिवसिय कार्यशाला का आयोजन**जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद का अभिनव पहल*

Image
फोटो  *नवोदय परीक्षार्थीयो के लिए निशुल्क प्री टेस्ट परीक्षा 27 अप्रैल को सेलुद मे* *नवोदय प्रवेश परीक्षा के पुर्व डाऊटस क्ललियर करने दो दिवसिय कार्यशाला का आयोजन* *जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद का अभिनव पहल* सेलुद***जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलूद के द्वारा  प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की परंपरा का पालन करते हुए शिक्षा एवं स्वास्थ्य के गुणोत्तर प्रगति हेतु सहयोग किया जाता रहा है। इस वर्ष नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भर्ती होने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जन्मभूमि कर्मचारी समिति के सदस्यों ने अपना योगदान दिया है।  शासकीय प्राथमिक शाला बालक सेलूद में 26 एवं 27 अप्रैल  को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के प्रीटेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 26 अप्रैल को 60 से भी अधिक बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई । इसमें बटरेल, कुर्मीगुंडरा, भिलाई, चरोदा, उतई, गुजरा, बटंग, पाटन, बोहारडीह, गभरा, अरमरीखुर्द, हथखोज,खोला इत्यादि दूर-दूर के गांव से बच्चे अपने पालकों व शिक्षकों के साथ इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।  यह प्री टेस्ट सीरीज प

*26 व 27 अप्रैल 2023 को नवोदय परीक्षा वाले बच्चों के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यशाला**नवोदय परीक्षार्थीयो को प्रश्न हल करने के विशेष ट्रिक व ओ एम आर शीट से परीक्षा लिया जायेगा**जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद की अभिनव पहल*

Image
*26 व 27 अप्रैल 2023 को नवोदय परीक्षा वाले बच्चों के लिए दो  दिवसीय विशेष कार्यशाला* *नवोदय परीक्षार्थीयो को प्रश्न हल करने के विशेष ट्रिक व ओ एम आर शीट से परीक्षा लिया जायेगा* *जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद की अभिनव पहल* *आगामी नवोदय परीक्षा 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को होना है जिसके लिए जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक सेलुद में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 26 व 27 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।जिसमें बच्चों को विषय विशेषज्ञ श्री सुनील छेदैया , अनकेश्वर महिपाल व मिलिद चंद्रा शिक्षकों के द्वारा नवोदय परीक्षा में  आने वाले प्रश्नों को  हल करने के लिए विशेष ट्रिक की जानकारी दी जायेगी साथ ही दुसरे दिन 27 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार  को OMR शीट से बच्चों का परीक्षा लिया जायेगा ।इस विशेष  कार्यशाला में सभी नवोदय परीक्षार्थी बच्चे जो इच्छुक हो शासकीय व निजी स्कुल के  शामिल हो सकते है ।