*26 व 27 अप्रैल 2023 को नवोदय परीक्षा वाले बच्चों के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यशाला**नवोदय परीक्षार्थीयो को प्रश्न हल करने के विशेष ट्रिक व ओ एम आर शीट से परीक्षा लिया जायेगा**जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद की अभिनव पहल*


*26 व 27 अप्रैल 2023 को नवोदय परीक्षा वाले बच्चों के लिए दो  दिवसीय विशेष कार्यशाला*

*नवोदय परीक्षार्थीयो को प्रश्न हल करने के विशेष ट्रिक व ओ एम आर शीट से परीक्षा लिया जायेगा*

*जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद की अभिनव पहल*

*आगामी नवोदय परीक्षा 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को होना है जिसके लिए जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक सेलुद में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 26 व 27 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।जिसमें बच्चों को विषय विशेषज्ञ श्री सुनील छेदैया , अनकेश्वर महिपाल व मिलिद चंद्रा शिक्षकों के द्वारा नवोदय परीक्षा में  आने वाले प्रश्नों को  हल करने के लिए विशेष ट्रिक की जानकारी दी जायेगी साथ ही दुसरे दिन 27 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार  को OMR शीट से बच्चों का परीक्षा लिया जायेगा ।इस विशेष  कार्यशाला में सभी नवोदय परीक्षार्थी बच्चे जो इच्छुक हो शासकीय व निजी स्कुल के  शामिल हो सकते है ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)