*नवोदय प्री टेस्ट परीक्षा के लिए बालक पालक व शिक्षकों में गजब का उत्साह देखने मिला* *ओ एम आर शीट से परीक्षा देने सुबह सात बजे से ही बच्चे और पालक प्राथमिक शाला सेलुद पहुंचे* *दुर्ग भिलाई सहित दुर दुर के गांवों निजी व शासकीय स्कुलो के बच्चे टारगेट से अधिक बच्चे पहुंचे परीक्षा देने*


नवोदय प्री टेस्ट परीक्षा के लिए बालक पालक व शिक्षकों में गजब का उत्साह देखने मिला 


ओ एम आर शीट से परीक्षा देने सुबह सात बजे से ही बच्चे और पालक प्राथमिक शाला सेलुद पहुंचे 


दुर्ग भिलाई सहित दुर दुर के गांवों  निजी व शासकीय स्कुलो के बच्चे  टारगेट से अधिक बच्चे पहुंचे परीक्षा देने 


सेलुद***जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलुद द्वारा ग्राम सेलुद के शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित 29 अप्रैल 2023  नवोदय परीक्षा पुर्व तैयारी व निशुल्क टेस्ट परीक्षा में दुर्ग भिलाई के नामी गिनामी स्कुल से लेकर जिले के चालीस से पचास किलोमीटर दुर दुर गाँव इसमें बटरेल, कुर्मीगुंडरा, भिलाई, चरोदा, उतई, गुजरा, बटंग, पाटन, बोहारडीह, परसाही फेकारी बटंग पचपेडी मोरिद पतोरा गोडपेंड्री गभरा, अरमरीखुर्द, हथखोज,खोला इत्यादि दूर-दूर के गांव से बच्चे अपने पालकों व शिक्षकों के साथ इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

से पालक अपने बच्चे को परीक्षा दिलाने पहुंचे । समिति द्वारा सत्तर बच्चों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन बच्चे लगभग दुगुने 140 की संख्या में पहुँचने से सुबह से ही प्रश्न पत्र व ओ एम आर शीट उपलब्ध कराने में मशक्कत करनी पड़ी ।इस कार्यशाला के प्रति बालक पालक व शिक्षकों में गजब का उत्साह देखने को मिला ।चूंकि दूर-दूर से बच्चे आते हैं इससे सभी बच्चों व पालकों के लिए निः शुल्क स्वल्पाहार की व्यवस्था भी समिति के द्वारा उपलब्ध कराई गयी है । सीरीज के द्वितीय  दिन में बच्चों को मानसिक योग्यता, गणित, हिंदी के सवाल प्रायोगिक तरीके से समझाए गए तथा बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सवाल कम समय में हल करने के गुर भी सिखाए गए ।

 इस कार्यक्रम के दुसरे दिन पाटन विकासखंड   शिक्षा अधिकारी श्री टी आर जगदल्ले भी शासकीय प्राथमिक शाला सेलुद पहुंचे और चल रहे कार्यशाला में बच्चों से चर्चा किया ।साथ ही सभी बच्चों के उपस्थित पालको को एक जगह बिठाकर चर्चा किया और इस कार्यशाला का पुरा पुरा  लाभ बच्चों को मिले  और इस कार्यशाला में पढाये गये अधिकांश बच्चों का सलेक्शन नवोदय विद्यालय में हो ऐसी शुभकामनाएं भी दिया । श्री जगदले ने कहां कि इस समिति का जब चार साल पहले बनाया गया था तब भी मैं इनके कार्यक्रम में उपस्थित होकर समिति के कार्यों की प्रशंसा किया था और आज तो प्रशांसा करने की जरुरत ही नहीं इनकी कार्यों की प्रशंसा ऐसे ही चारो तरफ फैल चुकी है साथ ही जन्मभूमि कर्मचारी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पाटन विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक तथा शिक्षकों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए कहा है । आगामी वर्षों में इसे विस्तृत करने की बात भी कही।



इस प्रशिक्षण व टेस्ट परीक्षा  को सफल बनाने व बच्चों को कुशल तरीके से सिखाने हेतु पाटन से शिक्षक सुनील कुमार  छेदैय्या, केसरा स्कुल  से अनकेश्वर महिपाल, शासकीय प्राथमिक शाला सेलुद मिलिन्द चन्द्रा का विशेष योगदान रहा इस योगदान के लिए समिति द्वारा इन्हे गमछा व श्रीफल से सम्मानित भी किया गया ।इन शिक्षकों ने अपने दो दिन अपने महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर सुबह सात बजे से बारह बजे तक अपनी सेवाएँ दिया ।साथ ही साथ आयोजक समिति के तरफ से बलराम वर्मा, संतोष वर्मा, अनिल बनपेला व ग्रामीण युवा त्रिभुवन यदु खोमेश देवाँगन शुभम् साहू गिरजा ठाकुर शासकीय प्राथमिक शाला के सभी स्टाफ  के द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)