*भाषायी कौशल विकसित करने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण**जोन स्तरीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण सम्पन्न**संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया प्रशिक्षण*

फोटो 

*भाषायी कौशल विकसित करने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण*

*जोन स्तरीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण सम्पन्न*

*संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया प्रशिक्षण*
सेलुद**--संकुल केंद्र सेजस जनता भिलाई 3 में जोन स्तरीय संकुल केंद्र घुघुवा, महका कला, पहन्डोर, गनियारी, मोरिद,सोमनी,सिरसा कला,जनता भिलाई 3,देव बलौदा,उरला,भिलाई 3,कुकदा,चरोदा,पुरैना के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का चार दिवसीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण संकुल केंद्र जनता भिलाई 3 में संपन्न हुया ।   प्रशिक्षण का सुभारम्भ संकुल प्राचार्य श्रीमती मीरा अनिल कुमार एवम समस्त संकुल समन्वयक द्वारा मा सरस्वती के तैलीचित्र पर पूजा अर्चना से मई गई।सरस्वती वंदना तारा बंछोर एवम राज गीत सभी ने मिलकर गया ।सर्वप्रथम मास्टर ट्रेनर खिलेश वर्मा ने न्यू एडुकेशन पालिसी, निपुण भारत ,एफ़ एल एन पर अधिगम लक्ष्य एवम उद्देश्य विस्तृत चर्चा किया गया।तीन से 9 साल के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान को विकसित करने के लिए विभिन्न रणनीति पर चर्चा की गई बच्चों में भा शायी कौशल व समझ के साथ धारा प्रवाह ,प्रवाह पूर्ण प्रति मिनट की गति से पड़ पाने पर चर्चा की गई और डेमो कर दिखाया गया  चार खंडीय रूपरेखा मौखिक भा सा विकास, डिकोडिंग,पठन,व लेखन की गतिविधियों ,रणनीतियों और प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया गया।गणितीय कौशलों संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई संख्या पूर्ण अवधारणा, , गणितीय संख्याएँ,मापन,पैटर्न आकृतियों, स्थानिक समझ,आंकड़ों इन गणितीय कौशल पर चर्चा की गई अवधारणा की समझ प्रक्रिया की समझ,व्याहारिक समाधान, तार्किक सोच,एवम उत्पाद क स्वभाव न्यूमेरषि के घटक पर विस्तृत चर्चा करते हुऐ दैनिक जीवन की समस्याओं को समझने हल करने तर्क करने सम्प्रेषण एवम निर्णय लेने में उपयोग कर पाने पर चर्चा की गई।इस प्रशिक्षण में नींव अधिगम संवर्द्धन के रामरतन,गंगा प्रसाद कश्यप, रूबी,उतरा वर्मा,अंकित,महेश ने पूर्ण रूप से प्रशिक्षण सफल बनाने में चारो दिन सहयोग प्रदान किया।संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा, धरम यादव,देवेंद्र जोशी,रेणु मोहंती,राजेश पाल, कुशल किशोर निर्मल कर,महेंद्र वर्मा,मुकेश साहू,योगेंद्र साहू,राकेश पांडे,होमेन्द्र देवांगन,अश्विनी साहू,एवम शिक्षक गण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)