Posts

Showing posts from January, 2023

*सुमन सिंह के सेवानिवृत्त पर शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दिया* *उनका शिक्षकिय जीवन अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक रहेगा* *अपना 41 साल शिक्षकिय जीवन सफलतापूर्वक गुजारा*

Image
फोटो  *सुमन सिंह के सेवानिवृत्त पर शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दिया*  *उनका शिक्षकिय जीवन अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक रहेगा*  *अपना 41 साल शिक्षकिय जीवन सफलतापूर्वक गुजारा* सेलुद**** 31 जनवरी को शा. पूर्व मा. शाला  उरला( बी एम वाय ) में पदस्थ शिक्षक श्री सुमन सिंह का संकुल के शिक्षकों के द्वारा सेवानिवृत होने पर भावपूर्ण विदाई दिया गया।  वह अपने  शिक्षकीय सेवा काल उरला में स्वर्णिम काल के रूप में सराहा गया। कर्तब्यनिष्ठ, समय पाबंदी, सादा जीवन उच्च विचारों को अपने आदर्श के रूप अपनाया है, जो हम सब शिक्षकों बच्चों को प्रेरणा देता रहेगा। अपने जीवन के 41 वर्ष शासकीय  सेवा में व्यतीत किया है। हम सभी आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं  दीर्घायु होने की मंगल कामना किया । इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्रीमती मंजु शुक्ला, संकुल समन्वयक श्री महेंद्र कुमार वर्मा , श्री कौशलेंद्र भारद्वाज माध्यमिक शाला  कुगदा, सत्येंद्र यदु माध्यमिक शाला परसदा मोहित शर्मा, एन के यादव, श्रीमती सूर्यशीखा लवंग माध्यमिक शाला देवबलोदा, धरम यादव, श्रीमती रेणु मोहंती माध्यमिक शाला चरोदा, शाला विकास समिति  के अध्य

*भाषायी कौशल विकसित करने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण**जोन स्तरीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण सम्पन्न**संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया प्रशिक्षण*

Image
फोटो  *भाषायी कौशल विकसित करने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण* *जोन स्तरीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण सम्पन्न* *संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया प्रशिक्षण* सेलुद**--संकुल केंद्र सेजस जनता भिलाई 3 में जोन स्तरीय संकुल केंद्र घुघुवा, महका कला, पहन्डोर, गनियारी, मोरिद,सोमनी,सिरसा कला,जनता भिलाई 3,देव बलौदा,उरला,भिलाई 3,कुकदा,चरोदा,पुरैना के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का चार दिवसीय एफ़ एल एन प्रशिक्षण संकुल केंद्र जनता भिलाई 3 में संपन्न हुया ।   प्रशिक्षण का सुभारम्भ संकुल प्राचार्य श्रीमती मीरा अनिल कुमार एवम समस्त संकुल समन्वयक द्वारा मा सरस्वती के तैलीचित्र पर पूजा अर्चना से मई गई।सरस्वती वंदना तारा बंछोर एवम राज गीत सभी ने मिलकर गया ।सर्वप्रथम मास्टर ट्रेनर खिलेश वर्मा ने न्यू एडुकेशन पालिसी, निपुण भारत ,एफ़ एल एन पर अधिगम लक्ष्य एवम उद्देश्य विस्तृत चर्चा किया गया।तीन से 9 साल के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान को विकसित करने के लिए विभिन्न रणनीति पर चर्चा की गई बच्चों में भा शायी कौशल व समझ के साथ धारा प्रवाह ,प्रवाह पूर्ण प्रति मिनट की गति से पड़ पाने पर चर्चा की ग

सेलुद में 11 जनवरी से सी एम ट्राफी किक्रेट**प्रतियोगिता में 24 टीमो की एंट्री ली जायेगी**ग्रामीण के लिए 2100 व शहर के 2500 प्रवेश शुल्क निर्धारित है*

Image
सेलुद *सेलुद में 11 जनवरी से सी एम ट्राफी किक्रेट* *प्रतियोगिता में 24 टीमो की एंट्री ली जायेगी* *ग्रामीण के लिए 2100 व शहर के 2500 प्रवेश शुल्क निर्धारित है* सेलुद***क्रिकेट स्टार सेलुद के तत्वाधान में ओपन एवं ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता सी एम ट्राफी का आयोजन दिनांक 11 जनवरी से 15 जनवरी तक सेलुद हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा । जिसमे प्रथम पुरुस्कार 31000,द्वितीय पुरुस्कार 21000 तृतीय पुरूस्कार 11000 रखा गया है। ग्रामीण व शहरी का अलग अलग पुल बनाया जायेगा ।ग्रामीण टीम की एंट्री फीस 2100 रुपये व शहरी टीम की एंट्री फीस 2500 रुपये है। 24 टीमो को ही प्रतियोगिता में प्रवेश दिया जायेगा । उदघाटन मैच पत्रकार इलेवन व अतिथि इलेवन के बीच खेली जायेगी । पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल होंगे ।मनीष बंछोर (ओ एस डी) निर्मल कोसरे (महापौर चरोदा भिलाई ) तरुण बिजोर (अध्यक्ष चर्म शिल्पकार बोर्ड) अश्वनी साहू(अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग) राकेश ठाकुर (डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन) जवाहर वर्मा (अध्यक्ष साख सहकारी समिति सेक्टर 1) कौशल चंद्राकर (सदस्य खादी