सेलुद में 11 जनवरी से सी एम ट्राफी किक्रेट**प्रतियोगिता में 24 टीमो की एंट्री ली जायेगी**ग्रामीण के लिए 2100 व शहर के 2500 प्रवेश शुल्क निर्धारित है*

सेलुद

*सेलुद में 11 जनवरी से सी एम ट्राफी किक्रेट*

*प्रतियोगिता में 24 टीमो की एंट्री ली जायेगी*

*ग्रामीण के लिए 2100 व शहर के 2500 प्रवेश शुल्क निर्धारित है*

सेलुद***क्रिकेट स्टार सेलुद के तत्वाधान में ओपन एवं ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता सी एम ट्राफी का आयोजन दिनांक 11 जनवरी से 15 जनवरी तक सेलुद हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा । जिसमे प्रथम पुरुस्कार 31000,द्वितीय पुरुस्कार 21000 तृतीय पुरूस्कार 11000 रखा गया है। ग्रामीण व शहरी का अलग अलग पुल बनाया जायेगा ।ग्रामीण टीम की एंट्री फीस 2100 रुपये व शहरी टीम की एंट्री फीस 2500 रुपये है। 24 टीमो को ही प्रतियोगिता में प्रवेश दिया जायेगा । उदघाटन मैच पत्रकार इलेवन व अतिथि इलेवन के बीच खेली जायेगी ।
पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल होंगे ।मनीष बंछोर (ओ एस डी) निर्मल कोसरे (महापौर चरोदा भिलाई ) तरुण बिजोर (अध्यक्ष चर्म शिल्पकार बोर्ड) अश्वनी साहू(अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग) राकेश ठाकुर (डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन) जवाहर वर्मा (अध्यक्ष साख सहकारी समिति सेक्टर 1) कौशल चंद्राकर (सदस्य खादी ग्रामोद्योग)
उमाकांत चंद्राकर(उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग)
महेंद्र वर्मा (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन)
संजय यदु(अध्यक्ष  अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन) देवेंद्र चंद्रवंशी(उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन)
श्रीमती जयश्री वर्मा(पूर्व जिला पंचायत सदस्य)
पुरुषोत्तम तिवारी(अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पहंडोर)
सालिक साहू(मध्य जॉन प्रभारी कांग्रेस)
भागवत बंछोर (उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन)
मोरध्वज साहू (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सेलुद)
सुरेंद्र गायकवाड(अध्यक्ष सरपंच संघ पाटन)
महेश साहू (सेक्टर प्रभारी) संजय यादव (अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस सेलुद) राजेंद्र राय बल्लू(युवा व्यवसाई)
अजय राजपूत(युवा व्यवसाई) होंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)