जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में यूपीआई सिस्टम शुरू, अब किसानों को मिलेगा भीड़ से छुटकारा**किसान अब घर बैठे ही अन्य बैंक खातों ट्रांसफर कर सकेंगे**धान की राशि लेने के लिए किसानों को नहीं लगाना पड़ेगा बैंक का चक्कर**पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा का आभार माना*

फोटो 

*जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में यूपीआई सिस्टम शुरू, अब किसानों को मिलेगा भीड़ से छुटकारा*

*किसान अब  घर बैठे ही अन्य बैंक  खातों ट्रांसफर कर सकेंगे*

*धान की राशि लेने के लिए किसानों को नहीं लगाना पड़ेगा बैंक का चक्कर*

*पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा का आभार माना*

*सेलूद***शासन के द्वारा किसानों को एक मात्र बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से ही खरीफ में बेचे गए धान की राशि वा अंतर राशि दी जाती है डिजिटल दुनिया में भी यह बैंक पूर्व में अन्य बैंकों की सुविधाओं की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ था जिसके कारण धान का बोनस की राशि प्राप्त करने के लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ती थी कई बार तो रात जगना भी करना पड़ता था अब जिला सहकारी बैंक में भी अन्य बैंकों की तरह नेट बैंकिंग वा यूपीआई की सुविधा शुरू करने से एटीएम कार्ड धारी किसानों को बैंक की भीड़ से छुटकारा मिलेगा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खाताधारकों के लिए 2 जून से बैंक की ओर से एक बड़ी सुविधा शुरू की गई है सभी एंड्रायड मोबाइल धारकों के मोबाइल में अक्सर उपयोग होने वाली यूपीआई की सुविधा शुरू की गई है इसके माध्यम से किसान अपने बैंक खाते से किसी भी खाते में पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे, के माध्यम से राशि स्थानांतरण कर किसी भी विक्रेता को आसानी से घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं इसके अलावा खाताधारकों को नेट बैंकिंग की भी सुविधा दी गई है ऐसे में अब युवा किसान व एटीएम कार्ड धारी किसानों को धान की राशि आहरण करने के लिए बैंक का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा वह घर बैठे ही मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर व खरीददारी भुगतान कर सकेंगे यह सुविधा पूर्व में अन्य बैंकों के द्वारा ही दी जा रही थी लेकिन अब सरकारी बैंकों में भी लागू होने से बैंक की उपभोक्ताओं व किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा यूपीआई एटीएम व नेट बैंकिंग की सुविधाओं के अभाव में किसान अपने धान की राशि पाने के लिए सुबह से ही बैंकों में लंबी लाइनें लगाते थे कई बार तो अधिक भीड़ के कारण नंबर भी नहीं आता था और राशि के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ता था*

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)