*समर्थन मुल्य 100 रुपये बढ़ाने से किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी**कहां गया केन्द्र सरकार का 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का वादा* *छत्तीसगढ के किसानों को प्रति क्विंटल अब 2640 मिलेगा वही बाकी राज्यों में 2060 रुपये*

फोटो 


*समर्थन मुल्य 100 रुपये बढ़ाने से किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी*

*कहां गया केन्द्र सरकार का 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का वादा* 

*छत्तीसगढ के किसानों को प्रति क्विंटल अब 2640 मिलेगा वही बाकी राज्यों में 2060 रुपये* 

सेलुद****पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि किसानों की आय दोगुनी करने वाली केंद्र की मोदी सरकार का धान का समर्थन मूल्य सिर्फ ₹100 बढ़ाना किसानों के श्रम का अपमान है   हम आपके आय को दोगुना करेंगे इसलिए हम लोग सांसद में तीन कृषि कानून आपके हित में ला रहे हैं पर देश के अन्नदाता किसानों ने मोदी सरकार की एक भी ना सुनी क्योंकि वह कानून किसानों के हित में नहीं था किसानों ने समझ लिया था मोदी सरकार सिर्फ हवा हवाई बातें करती है भाजपा के नेता और सांसद गली गली घूम कर तीन कृषि कानून को किसानों के हित में है कहकर समझाने का प्रयास किया पर किसानों ने समझ लिया यह सिर्फ धोखा है और अंत में कृषि बिल वापस लेना ही पड़ा और किसानों के सामने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को झुकना ही पड़ा अब धान का समर्थन मूल्य सिर्फ ₹100 बढ़ाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नेता अपने हैं पीठ को थपथपा रहे हैं और किसानों का हितेषी होने का स्वाग रच रही है जब छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार किसानों को ₹2640 रुपया की राशि किसानों को दे रही है तो केंद्र सरकार को चाहिए कि पूरे हिंदुस्तान के अन्नदाता किसान भाइयों को 2640 समर्थन मूल्य देकर अपने भूल को स्वीकार करनी चाहिए ।और 2022 तक किसानों की  आय दोगुनी करने की बात कहने वाले भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब बतावे की कितने किसानों की आय दोगुनी किए हैं। यह तो वही कहावत हुई ऊंची दुकान फीके पकवान केंद्र की मोदी सरकार के आने के बाद से किसानों की आय तो दुगुनी नहीं हुई लेकिन डीजल पेट्रोल गैस और आवश्यक खाद पदार्थों के दाम जरूर दुगनी हो गई ।
जबकि छत्तीसगढ सरकार ने कहा  है कि संभावना है कि अगले साल 2023 तक छत्तीसगढ के किसानों को प्रति क्विंटल  2800 तक धान की कीमत मिलने लगे । सीएम ने कहा कि किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)