आपदा के समय में आपदा को और बढ़ाने वाला बजट है : खिलेश मारकंडे

आपदा के समय में आपदा को और बढ़ाने वाला बजट है  : खिलेश मारकंडे


सेलुद। पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे  ने केंद्रीय वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किए गए चौथे बजट को सर्वहारा वर्ग के लिए  बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने एक बयान में कहा कि आकडो का बजट बताया वही ग्रामीण लोगों को इस बजट से राहत नहीं मिलेगा ।बल्कि   महिलाओं ,युवाओ, किसानों, लघु उद्यमियों गांव, गरीबो और व्यापारियों का कही भी ख्याल नहीं रखा गया है। यह बजट आपदा के समय में महंगाई बढ़ाकर लोगों को और आपदा प्रदान करने वाली बजट साबित होगी । छत्तीसगढ की जनता के लिए इस बजट में कुछ भी विशेष  नहीं है सिर्फ आकडो में उलझाकर  छलावा  बस है । यह कोरोना काल के समय में ऐसे बजट से वैश्विक आर्थिक तंगी और मंदी की ओर देश अग्रसर होगा।  जिसमे गांव  गरीब व ग्रामीण  समाज के किसी भी वर्ग का सही सही  ध्यान नहीं  रखा गया है।आम आदमी के लिहाज से  बजट सही नहीं  है। पूरी दुनिया मे वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आर्थिक अर्थ व्यवस्था चरमरा गए ऐसे समय मे भारत के अर्थ व्यवस्था को गलत तरीके  से पेश किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)