Posts

Showing posts from February, 2022

*नवनियुक्त प्रधानपाठको का बैठक लेकर नये जिम्मेदार के लिए शुभकामना भी दिये*

Image
सेलुद**-आज संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा नवनियुक्त प्रधानपाठक श्री खिलावन सिंग  कुर्रे प्राथमिक विद्यालय घुघुवा श्री किशोर कुमार कुर्रे प्राथमिक विद्यालय राखी श्री चिंता राम भार द्वाज  का संकुल केंद्र घुघुवा के सभी शिक्षकों द्वारा  covid 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वागत किया गया और  संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा द्वारा सभी प्रधानपाठक का आवश्यक मीटिंग आयोजित कर शासन के मत्त्वपूर्ण योजना से अवगत कराया जिसमे स्वच्छ भारत पुरस्कार,100 दिन पठन कौशल,की जानकारी एवम ऑनलाईन cg स्कूल में एंट्री,ऑनलाईन क्लास, शाला संचालन 10 से 4 बजे तक शिक्षक द्वारा विद्यालय में रहकर टी एल एम  निर्माण, आललाइन क्लास लेना,व्हाट्सएप द्वारा क्लास लेना,नीव कार्यक्रम की समीक्षा  के साथ सभी शिक्षकों को नवा जतन का प्रशिक्षण दिया गया जिससे बच्चों को उपच रात्मक शिक्षण  में लिए।

आपदा के समय में आपदा को और बढ़ाने वाला बजट है : खिलेश मारकंडे

Image
आपदा के समय में आपदा को और बढ़ाने वाला बजट है  : खिलेश मारकंडे सेलुद। पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे  ने केंद्रीय वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किए गए चौथे बजट को सर्वहारा वर्ग के लिए  बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने एक बयान में कहा कि आकडो का बजट बताया वही ग्रामीण लोगों को इस बजट से राहत नहीं मिलेगा ।बल्कि   महिलाओं ,युवाओ, किसानों, लघु उद्यमियों गांव, गरीबो और व्यापारियों का कही भी ख्याल नहीं रखा गया है। यह बजट आपदा के समय में महंगाई बढ़ाकर लोगों को और आपदा प्रदान करने वाली बजट साबित होगी । छत्तीसगढ की जनता के लिए इस बजट में कुछ भी विशेष  नहीं है सिर्फ आकडो में उलझाकर  छलावा  बस है । यह कोरोना काल के समय में ऐसे बजट से वैश्विक आर्थिक तंगी और मंदी की ओर देश अग्रसर होगा।  जिसमे गांव  गरीब व ग्रामीण  समाज के किसी भी वर्ग का सही सही  ध्यान नहीं  रखा गया है।आम आदमी के लिहाज से  बजट सही नहीं  है। पूरी दुनिया मे वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आर्थिक अर्थ व्यवस्था चरमरा गए ऐसे समय मे भारत के अर्थ व्यवस्था को गलत तरीके  से पेश किया गया है।