*नवनियुक्त प्रधानपाठको का बैठक लेकर नये जिम्मेदार के लिए शुभकामना भी दिये*

सेलुद**-आज संकुल केंद्र घुघुवा द्वारा नवनियुक्त प्रधानपाठक श्री खिलावन सिंग  कुर्रे प्राथमिक विद्यालय घुघुवा श्री किशोर कुमार कुर्रे प्राथमिक विद्यालय राखी श्री चिंता राम भार द्वाज  का संकुल केंद्र घुघुवा के सभी शिक्षकों द्वारा  covid 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वागत किया गया और  संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा द्वारा सभी प्रधानपाठक का आवश्यक मीटिंग आयोजित कर शासन के मत्त्वपूर्ण योजना से अवगत कराया जिसमे स्वच्छ भारत पुरस्कार,100 दिन पठन कौशल,की जानकारी एवम ऑनलाईन cg स्कूल में एंट्री,ऑनलाईन क्लास, शाला संचालन 10 से 4 बजे तक शिक्षक द्वारा विद्यालय में रहकर टी एल एम  निर्माण, आललाइन क्लास लेना,व्हाट्सएप द्वारा क्लास लेना,नीव कार्यक्रम की समीक्षा  के साथ सभी शिक्षकों को नवा जतन का प्रशिक्षण दिया गया जिससे बच्चों को उपच रात्मक शिक्षण  में लिए।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)