*लोक कलाकार पंचराम बनपेला की 21 वी पुण्यतिथि मनी*

फोटो

पंचराम बनपेला की 21 वी पुण्यतिथि मनी

स्थानीय कलाकारों का सम्मान किया गया


सेलुद*** ग्राम सेलूद पटेल चौक के साक्षरता स्मारक स्थल पर लोक कलाकार स्वर्गीय पंचराम बनपेला की इक्कीसवी पुण्यतिथि मनाई गई ।ग्राम सेलूद के लोक कलाकार के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले लोक कलाकार अपने समय में लीला मंडली साक्षरता कला जत्था और क्षेत्र के प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम छेरछेरा में अपनी अदभुत अभिनय के दम पर दर्शकों में छाप छोड़ने वाले लोक कलाकार पंचराम बनपेला को पटेल चौक में ग्रामीणों ने याद किया ।इस अवसर पर पुर्व सरपंच खेमलाल साहु ने बनपेला को याद करते हुए कहा की हमेशा हंसमुख स्वभाव और मिलनसार रहे बनपेला के साथ मिलने बतलाते है कि उनसे मिलने वाले क मन आनंदित हो जाता था उनके बातचीत करने का तरीका और हंसी ठिठोली मन को आनंदित कर देता था । गांव समाज व परिवार का मान बढ़ाने वाला कहा साथ ही उनके अपने लिए प्रेरणास्त्रोत भी बताया ।

इनक हुआ सम्मान
युट्युब के माध्यम से प्रेरक शार्ट स्टोरी बनाने वाले गाँव के मदन वर्मा ऋतु थामी मेहत्तरु राम साहु बृजेश बंछोर उमेश साव ललिता सपहा खिलेन्द्र देवाँगन नीलेश देवाँगन कृष्णा यादव बिट्टु साहु चंदन ठाकुर
कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपसरपंच तारेन्र्द्र बंछोर ने किया।

इस अवसर पर सरपंच खेमिन साहु सेवानिवृत्त शिक्षक दऊवाराम वर्मा पुर्व उपसरपंच रमेश कश्यप पुर्व सरपंच खेमलाल साहु तारेन्द्र बंछोर अशोक जैन सुदर्शन साहु अर्जुन साहु चतरु साहु शिवशंकर ठाकुर शांतिलाल देवाँगन सुरेन्द्र साहु कालेश्वर शुक्ला अनिल बनपेला कौशल बनपेला भेषनारायण सेन गिरजाबाई ठाकुर कमला बाई केंवरा बाई योगिता साहु कमला साहु सुरेखा सेन स्नेहलता साहु अंजली साहु नेन्शी खुलेश्वर बुधंतीन साहु विशाखा बिंन्दा बाई वर्मा उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)