टीचर्स एसोसिएशन द्वारा बी इ ओ व एस डी एम पाटन को  ज्ञापन सौंपा गया
  *****************************************


छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन पाटन द्वारा प्रांत स्तरीय चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत 19 अगस्त को क्रमोन्नति, पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,28% महंगाई भत्ता तथा स्थानीय मुद्दों को लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले व अनुविभागीय अधिकारी पाटन  श्री विपुल कुमार गुप्ता  को मांग पत्र सह ज्ञापन सौंपा गया  । जिसमें एसोसिएशन के द्वारा  क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली,अनुकम्पा नियुक्ति,लंबित 16% महंगाई भत्ते,ग्रेच्युटी,अवकाश नगदीकरण की मांग को लेकर को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पाटन जिला दुर्ग के द्वारा  मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव शिक्षा के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन सौपने के अवसर पर टीचर्स एसोसिएशन पाटन के ब्लाक अध्यक्ष सालिक राम ठाकुर प्रांतीय पदाधिकारी ओमप्रकाश पांडेय जिला पदाधिकारी अनिल बनपेला ब्लाक पदाधिकारी बलराम वर्मा रामलखन फेकर हिरेन्द्र वर्मा थे उपस्थित ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)