मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल को पाटन अनुविभागिय पत्रकार संघ ने जामगांव एम के अंतिम जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुँचकर पाटन में बीस लाख के भवन व दस लाख के अहाता निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

पाटन में पत्रकार भवन और अहाता निर्माण पर संघ ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया 


सेलूद** अनुविभागिय पत्रकार संघ पाटन के लिए भवन व अहाता निर्माण मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल द्वारा कराये जाने पर कल जनसंपर्क के अंतिम कार्यक्रम जामगाँव एम में जाकर इस निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया । यह भवन 
नगर पंचायत पाटन में बनाने की शुरुआत हो गई। पाटन के जनसंपर्क कार्यक्रम में इसकीं भूमिपूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया । पत्रकारो की मांग पर उन्होंने पाटन में पत्रकार भवन के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृतिं किया था। और अहाता निर्माण के लिए दस लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी है । इस कार्य की शुरुआत हो चुकी है । पत्रकार संघ ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित ओएसडी आशीष वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप का आभार जताया है। इस दौरान पत्रकार संघ के सुरेन्द्र शर्मा संजय बिजौरा ,सन्दीप मिश्रा,भेदप्रकाश वर्मा , टिकेद्र वर्मा, बलराम यादव, राजू वर्मा, किशन हिरवानी, अंचल पांडेय बलराम वर्मा द्वारिका साहू सहित सभी पत्रकार साथी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)