Posts

Showing posts from April, 2024

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

Image
*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है* *उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है* *यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने  दिया* सेलुद***विनोबा ऐप पर हुआ प्रशिक्षण  3 अप्रैल को स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम में पाटन विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शासकीय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय प्राथमिक शाला से एक-एक शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे ने प्रेरणा पोर्टल पर एंट्री, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ,सीजी स्कूल में पंजीयन, NMSE परीक्षा, के बारे में नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रेरणा पोर्टल पर 12 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजन कर लेने वाले छात्रों का नाम भेजना  सुनिश्चित करे ।  इस वर्ष  नवोदय विद्यालय पाटन विकास खंड से 19 बच्चों का चयन हुआ है एवं NMSE  में इस वर्ष पाटन ब्लॉक से 103 छात्रों का चयन हुआ है जिसको प्रतिमा ₹1000 छात्रवृत