कबीर आश्रम सेलुद में दो दिवसिय संत समागम समारोह मुख्यमंत्री , गृहमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष होंगे अतिथि 13 व 14 मई को होगा यह भव्य आयोजन

फोटो 

कबीर आश्रम सेलुद में दो दिवसिय संत समागम समारोह 

मुख्यमंत्री , गृहमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष होंगे अतिथि 

13 व 14 मई को होगा यह भव्य आयोजन 

सेलुद** आयोजक कबीर आश्रम मानव सेवा ट्रस्ट संस्थान, सेलूद, के तत्वाधान में दो दिवसिय विराट संत समागम समारोह व भोजन भंडारा का आयोजन कबीर आश्रम सेलुद में किया गया है । जिसमें  प्रथम दिन 13 मई 2023,अति विशिष्ट अतिथि  श्री विजय बघेल जी (सांसद-दुर्ग) प्रथम सत्र सुबह से पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा गुरु महिमा का पाठ प्रातः 9.00 बजे भोजन प्रसादी प्रारंभ प्रातः 9.30 बजे से रात 9 बजे तक स्थानाधिपति साहेब जी एवं कार्यक्रम में पधारे हुए पूज्य महंत साहेबों के कर कमलों व समस्त भक्त समाज के पावन उपस्थिति में सद्गुरु कबीर साहेब का ध्वजारोहण, पूर्व गुरुजनों का समाधि पूजन होगा  प्रातः 10.00 बजे दीप प्रज्जवलित एवं कार्यक्रम शुरू किया गया पधारे हुए सभी महापुरुषों का स्वागत, सत्यनाम धुन से सतसंग भजन प्रवचन प्रारंभ दोपहर 1.00 बजे भोजन के बाद दोपहर 3.00 बजे से 6.00 बजे तक सन्तों व महन्त साहेब भजन प्रवचन, संध्या पाठ के बाद भोजन प्रसाद, रात में संगीत कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा ।द्वितीय दिवस 14 मई 2023, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री छ ग  श्री भूपेश बघेल जी विशिष्ट अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू जी विशिष्ट अतिथि   श्री चरणदास महंत जी अध्यक्ष ( छत्तीसगढ़ विधानसभा) का अतिथि उदबोधन का कार्यक्रम होगा। ततपश्चात  पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा ब्रम्ह मुहूर्त में गुरु महिमा का पाठ(मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़) प्रथम सत्र प्रातः 9.00 बजे भोजन प्रसाद प्रारंभ  प्रातः 9.30 बजे से रात 9 बजे तक सन्त, महापुरुषों द्वारा भजनों, सतसंग, प्रवचन भक्तों द्वारा खाता बन्दी ईमेल भोजन भण्डारा  ईव 4.00 बजे सात्विक महायज्ञ, चौका आरती, स्थानाधिपति पूज्य महंत साहेब के कर कमलों से एवं पधारे हुए पूज्य महंत साहेबों, सन्तों, महापुरुषों के भेंट
 , बिदाई, व आभार का कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से साहित्य वेदान्ताचार्य म. सुकृत साहेब शास्त्री संचालक छोटे महन्त परमेश्वर दास साहेब अध्यक्ष सन्त भूपत साहेब, कोठारी  संत हीतु साहेब  भन्डारी दीवान संत हीरा साहेब संत सुखनंदन साहेब  गायक सन्त भेलसिंग सा.  हारमोनियम वादक सन्त राजू नाल वादक, संत छोटू साहेब सा. तबला वादक सन्त डेहरदास सा. , एल. डी. हिरवानी ,  बालकदास , श्री रमेश साहू ,  डिकेन्द्र उर्फ राजू  श्री यशवन्त साहू  मोहंदीपाट का विशेष योगदान रहेगा ।

 

 

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)