Posts

Showing posts from March, 2023

*छत्तीसगढ के जनता के हित में है भुपेश सरकार का यह बजट**बेरोजगारी भत्ता ,आँगनबाडी कार्यकर्ता रसोईया सहित अन्य का मानदेय बढाया है**ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के मिडिया प्रभारी परसराम साहू ने कहा*

Image
*छत्तीसगढ के जनता के हित में है भुपेश सरकार का यह बजट* *बेरोजगारी भत्ता ,आँगनबाडी कार्यकर्ता रसोईया सहित अन्य का मानदेय बढाया है* *ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के मिडिया प्रभारी परसराम साहू ने कहा* सेलुद** मिडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन‌ परस राम साहू ने कहा कि  वित्तीय वर्ष 2022 - 23 का बजट सरकार ने सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बनाया गया है । इस बजट से सभी वर्गो का सर्वागीण विकास होगा ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का बजट पेश करते हुए राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. जन घोषणा पत्र के वादे के अनुसान सीएम ने 18 से 35 साल के बेरोजगार युवाओं के 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. इसमें यह शर्त रखी गई है कि ढाई लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार के युवाओं को यह दिया जाएगा**राज्य के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है. वहीं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है. मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा की. इसी तरह 101 नव

*पाटन विधानसभा के महुदा गाँव के युवा का भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयन**पंजाब के मोहाली में 15 से 18 मार्च के बीच अपना प्रदर्शन दिखायेगे**गाँव के सभी लोगों ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दिया है*

Image
फोटो  *पाटन विधानसभा के महुदा गाँव के युवा का भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयन* *पंजाब के मोहाली में 15 से 18 मार्च के बीच अपना प्रदर्शन दिखायेगे* *गाँव के सभी लोगों ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दिया  है* सेलुद***अखिल भारतीय विश्व विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गांव के   टोमन  साहू पिता श्री डोमार साहू का चयन किया गया है जो की पाटन महाविद्यालय में  अध्ययरत  है जिनका का चयनऑल इंडिया गेम्स के लिए हुआ है जो की पंजाब के मोहाली में आयोजित होना है साथ ही साथ  गांव के छबि विश्वकर्मा पिता श्री कुलेश्वर विश्वकर्मा  को टीम का कमान बतौर कोच  के नियुक्त किया गया है  । जो को दिनांक 15 मार्च से 18 मार्च 2023 तक आयोजित होना हैं। इस चयन पर गाँव के  .सरपंच मनोज साहु उपसरपंच मुकेश‌साहु पुर्व ग्राम प्रमुख रामबिशाल साहु लखन कौशले हेमलाल साहु राधे साहु घनश्याम नारंग डोमार साहु परस राम साहु तुकाराम साहु रमन‌लाल साहु युगलकिशोर साहु ईश्वर साहु  कांता निर्मलकर गिरवर पटेल आदि लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए प्रतियोगिता जितने की अग्रिम शुभकामनाएं दिया है*

*पाटन विधानसभा के महुदा गाँव के युवा का भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयन**पंजाब के मोहाली में 15 से 18 मार्च के बीच अपना प्रदर्शन दिखायेगे**गाँव के सभी लोगों ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे है*

Image
*पाटन विधानसभा के महुदा गाँव के युवा का भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयन* *पंजाब के मोहाली में 15 से 18 मार्च के बीच अपना प्रदर्शन दिखायेगे* *गाँव के सभी लोगों ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे है* सेलुद***अखिल भारतीय विश्व विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गांव के   टोमन  साहू पिता श्री डोमार साहू का चयन किया गया है जो की पाटन महाविद्यालय में  अध्ययरत  है जिनका का चयनऑल इंडिया गेम्स के लिए हुआ है जो की पंजाब के मोहाली में आयोजित होना है साथ ही साथ  गांव के छबि विश्वकर्मा पिता श्री कुलेश्वर विश्वकर्मा  को टीम का कमान बतौर कोच  के नियुक्त किया गया है  । जो को दिनांक 15 मार्च से 18 मार्च 2023 तक आयोजित होना हैं। इस चयन पर गाँव के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए प्रतियोगिता जितने की अग्रिम शुभकामनाएं दिया है*