*मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज की बैठक बासीन में संपन्न*

*मनवा  कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज की बैठक बासीन में  संपन्न* *
सेलुद***छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज की बैठक ग्राम बासीन के स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुया।जिसमे दुर्ग राज के कार्यकारिणी के पदाधिकारी ,संरक्षक, केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, दुर्ग राज के सलाहकार, क्षेत्र प्राधान,ग्राम इकाई अध्यक्ष समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सामाजिक परम्परा अनुसार छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्ट्या डॉ खूबचंद बघेल ,देस के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,वीर शिवाजी महाराज,एवम स्वामी आत्मा नंद महाराज के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन और नमन किया गया।दुर्ग राज के मृत स्वजतियो के आत्मा में शांति के लिए  मौन धारण कर प्र।र्थना किया।कुरूद के सेक्टर प्रभारी  भरत लाल वर्माएवम ग्रामीण जनों द्वारा अगला अधिवेशन करवाने आवेदन दिया गया।केंद्रीय सचिव पोखन लाल वर्मा द्वारा केंद्र के योजना को विस्तार से जानकारी दिया कि किस प्रकार रामकृष्ण हॉस्पिटल में कुर्मी समाज के लोगो को छूट मिलेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्ग राजप्रधान दुलारी वर्मा ने भी केंद्र की योजनाओं से सभी को अवगत कराया,छात्रवृत्ति, परिणय पुष्प, विधवा,विधुर विवाह,के साथ समाज मे सभी लोगो को आगे आने और सहयोग प्रदान करने की अपील किया।उक्त बैठक ।के समाज के 7 प्रकरणों पर विचार विमर्श के बाद निराकृत मिया गया औऱ प्रकरण से सम्बंधित लोगो को उचित मार्गदर्शन एवम परामर्श दिया।एक प्रकरण में अलग रह रहे पति पत्नी को एक साथ जोड़कर सुखमय पारिवारिक जीवन व्यतीत करने के लिए सभी स्व जातियों ने आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर दुर्ग राज के समस्त पदाधिकारी, केन्दीय पदाधिकारी,   दुर्ग राज के सलाह कार क्षेत्र प्रधान, ग्राम प्रमुख समाज सेवक सुदर्शन वर्मा के साथ बासीन के क्षेत्र प्राधान घनश्याम बंछोर  ग्राम प्रमुख में बासीन से रामकुमार बंछोर दौर से ओम वर्मा,डोमार वर्मा
कचादुर से परमानंद बंछोर ग्राम बासीन से राकेश कुमार बंछोर,मनोज बंछोर, प्रदीप बंछोर,रामचन्द्र वर्मा,कुंजलाल वर्मा,दिनेश वर्मा,हीरा वर्मा,कुलदीप बंछोर, मुकेश बंछोर, प्यारे वर्मा,ईश्वरी वर्मा,डॉ त्रिलोक मढ़ रिया,काशी राम वर्मा हीरा लाल वर्मा,विक्रांत बंछोर, नेतु राम वर्मा,भरत लाल वर्मा,श्रीमती नूतन बंछोर, श्रीमती केशरी बाई बंछोर ,मालिका बंछोर यह जानकारी मीडिया प्रभारी खिलेश वर्मा ने दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)