*सतत मानिटरिग कर रहे है पाटन ब्लाक के शिक्षा अधिकारी गण**समय पर स्कुल पहुँचने से लेकर स्कुल के सभी गतिविधियों का कर रहे है अवलोकन*

फोटो 

*सतत मानिटरिग कर रहे है पाटन  ब्लाक के  शिक्षा अधिकारी गण*

*समय पर स्कुल पहुँचने से लेकर स्कुल के सभी गतिविधियों का कर रहे है अवलोकन*


सेलुद**आज  22 जुलाई  को विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री टी आर जग दल्ले जी द्वारा  संकुल केंद्र घुघुवा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय रवेली  एवम शासकीय प्राथमिक विद्यालय  फुंडा  का औचक निरीक्षण किया । इसी तरह विकासखंड के सभी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे,सविता महिलांगे आकांक्षा अग्रवाल, ,ब्लॉक श्रोत समन्वयक खिलावन चोपड़िया एवम समस्त संकुल समन्वयक द्वारा पूरे विकासखंड में प्रतिदिन औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवम आसपास की सफाई का निर्देश दिया गया, बच्चों के बेसिक जानकारी एवम शैक्षणिक विकास के लिए के  सहायक सामग्री का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे।प्रतिदिन शिक्षक समय पर उपस्थित हो  एवम  प्रार्थना  में राज्यगीत,शपथ, प्रेरणा गीत पेपर का वाचन के साथ राष्ट्रगान  करवाये ।शिक्षकों को समय पर उपस्थिति, बच्चों को बेसिक जानकारी के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ,smc की नियमित बैठक,समय समय पर सामूहिकता सहभागिता, से सहयोग लेने निर्देश दिए ।सभो बच्चों को beo सर  द्वारा एवम कक्षा 5 वी के छात्रों से पहाड़ा पूछने पर छात्र द्वारा 20 तक पहाड़ा   सुनाने पर शाबाशी दिया गया।निशुल्क पाठ्य पुस्तक,गणवेष,cwsn, शाला त्यागी बच्चों की जानकारी,अपडेट करके रखे ।सभी के द्वारा चर्चा पत्र डाउनलोड कर उस पर गतिविधियों का क्रियान्वयन करने कहा गया।

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)