*छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नीति के कारण सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में*: _ *खिलेश मारकंडे**मोदी बेरोजगारी के मोर्चे में भी फेल देश में बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत पर* *पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे*

 *छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नीति के कारण सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में*: _ *खिलेश मारकंडे*

*मोदी बेरोजगारी के मोर्चे में भी फेल देश में बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत पर* 

*पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे*

*सेलूद:_ देशभर में बेरोजगारी की दर कम करने के मामले में छत्तीसगढ़ एक बार फिर अव्वल आने पर पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के दूरदर्शिता निर्णय के कारण छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र जीरो पॉइंट 7 प्रतिशत बची है सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी सीएमआईई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर मात्रा 0 पॉइंट 7 प्रतिशत रहे जबकि इसी अवधि में देश में बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत थी मोदी जी के फेलवर  नीति का परिणाम है कि आज देश में बेरोजगारी की संख्या मैं लगातार इजाफा होता जा रहा है मोदी प्रतिवर्ष 2.5 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था ये भी जुमला निकला झूठा वादा निकला जिसका भुगतान देश के नौजवानों को चुकाना पड़ रहा है मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रहा है*
*पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला रवैया अपनाया है यहां के विकास कार्य में बाधा डालने का कार्य हमेशा से बीजेपी नेता करते आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार एक चट्टान के भांति डटकर जनहित के फैसले लिए हैं जिसका परिणाम है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है छत्तीसगढ़ राज्य ऐसा राज्य है जहां गांव एवं शहर में लगातार बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है छत्तीसगढ़ मॉडल का चर्चा आज देश विदेश में है कांग्रेस सरकार के कुशल नीति से प्रभावित होकर बड़े-बड़े कंपनियां एहां इन्वेस्ट करने के लिए लालायित है हर क्षेत्र में राज्य सरकार का उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसका परिणाम है कि छत्तीसगढ़ राज्य को लगातार पुरस्कार मिल रहा है पाटन के लाडले विधायक लोकप्रिय छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री जी का लोकप्रियता बढ़ती जा रहा है जिसके कारण भाजपा नेताओ के पेट में दर्द हो रहा है*

Comments

Popular posts from this blog

*पाटन ब्लाक से नवोदय में 19 व NMSE में 103 बच्चों का चयन हुआ है**उल्लास नवभारत के अंतर्गत 2515 असाक्षर लोगों का चिंहाकन किया गया है**यह जानकारी संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा ने दिया*

संदीप वर्मा को मिला छड़ी अब चलने में होगी मदद राधिका यादव को मिला व्हील चेयर उनको भी आने जाने में सुविधा होगी युवक कांग्रेस सेलुद का अभिनव पहल

💐 *कुरूद चलो* 💐 * कुरूद चलो*💐 *कुरुद चलो**छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 77 वाँ वार्षिक राज अधिवेशन* *1 जनवरी 2022 दिन रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा अधिवेशन*स्थान कुरूद भिलाई के पावन धरा पर आपके शुभ सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- * माननीय*श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग शासन*)